Bharatpur News: फागोत्सव के दूसरे दिन श्याम बाबा ने किया भरतपुर का नगर भ्रमण, बहुत खास है बाबा का ध्वज
Rajasthan News: श्याम बाबा मंदिर के महंत रोहित महाराज ने बताया कि सात दिन के फागोत्सव के दूसरे दिन श्याम बाबा नगर भ्रमण पर निकले. उनके साथ जो ध्वज चलता है, वो साल में सिर्फ एक बार ही बदला जाता है.
Holi 2023: राजस्थान का भरतपुर जिला ब्रज क्षेत्र में आता है. ब्रज की होली देश विदेश में अपना अलग ही महत्व रखती है. यहां भी होली का महीना आते है कृष्ण भगवान के मंदिरों में फागोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. श्याम बाबा के मंदिर में भी सात दिवसीय फागोत्सव मनाया जा रहा है. बुधवार को श्याम बाबा के मंदिर में फागोत्सव के दूसरे दिन श्याम बाबा नगर भ्रमण पर निकले.इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष हाथों में बाबा का ध्वज लेकर शयम बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे.
किस रास्ते से गुजरी श्याम बाबा की सवारी
श्याम बाबा का नगर भ्रमण मान सिंह सर्किल के पास कला मंदिर स्कूल से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजार बिजली घर चौराहे, मोरी चारबाग, चौबुर्जा बाजार, गंगा मंदिर, जामा मस्जिद, लक्षमण मंदिर कोतवाली बाजार से होते हुए वापस गांधी पार्क के पास स्थित श्याम बाबा के मंदिर पर पहुंचे.
क्या है श्याम बाबा के ध्वज की परंपा
श्याम बाबा मंदिर के महंत रोहित महाराज ने बताया कि सात दिवसीय फागोत्सव के दूसरे दिन श्याम बाबा नगर भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने बताया कि आज श्याम बाबा के साथ जो ध्वज चलता है, वो साल में सिर्फ एक बार ही बदला जाता है. पूरे नगर का भ्रमण कर श्याम बाबा का ध्वज मंदिर के ऊपर लगा दिया जाता है. अब वह ध्वज अगले साल फाल्गुन के महीने की ग्यारस पर ही बदला जाएगा. श्याम प्रेमियों की ओर से बाबा के नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न झांकिया भी सजाई गईं. इसके साथ ही 508 निशान यात्रा में शामिल किए गए. खाटू वाले श्याम बाबा के दरबार में भी यही परंपरा वर्षों से चली आ रही है. उसी परंपरा के अनुसार यहां भी फागोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: बिना वकील हाइकोर्ट से मकराना के पूर्व विधायक को रेप के मामले में मिली जमानत, सजा भी सस्पेंड