(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shyam Rangeela News: पीएम मोदी की मिमिक्री से फेमस हुए श्याम रंगीला ने बताई राजनीति में आने की वजह, इन्हें बताया प्रेरणा
Shyam Rangeela News: श्याम रंगीला ने कहा, "मैं बहुत लंबे समय से भगवंत मान का फैन रहा हूं. यूक्रेन के राष्ट्रपति और पंजाब के सीएम के बाद लोग अब कॉमेडियन को राजनीति में गंभीरता से लेते हैं.
Shyam Rangeela News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मिमिक्री के लिए मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) 5 मई को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए. इससे लगभग दो हफ्ते पहले उन्होंने ट्विटर पर कई ट्वीट करते हुए टीवी शो में काम नहीं मिलने की बात कही थी. अब राजनीति में कदम रखने के बाद श्याम रंगीला ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि हर साल उन्हें टीवी शो के लिए चैनलों से कम से कम एक से दो कॉल आते थे, लेकिन बाद में उन्हें रद्द कर दिया गया क्योंकि ऑर्गेनाइजर को लगा कि उनका कंटेट बहुत ज्यादा पॉलिटिकल है और डायरेक्टर कहते थे कि चैनल उन्हें नहीं चाहते हैं.
श्याम रंगीला ने आगे बताया कि इन्हीं सब कारणों से वो राजनीति में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से प्रेरणा मिली, क्योंकि दोनों ही कॉमेडियन से नेता बने हैं. उन्होंने कहा, "मैं बहुत लंबे समय से भगवंत मान का फैन रहा हूं. यूक्रेन के राष्ट्रपति और पंजाब के सीएम के बाद लोग अब कॉमेडियन को राजनीति में गंभीरता से लेते हैं. उन्हें ट्विटर पर छात्रों, डॉक्टरों, प्रदर्शनकारियों और अधिकारों के लिए लड़ने वाले लोगों से मदद मांगने के लिए बहुत सारे मैसेज मिलते हैं. मुझे लगता है कि मेरे पास उनकी सहायता करने की अभी शक्ति नहीं है. इन सभी बातों पर विचार करने के बाद मैंने राजनीति में आने का फैसला किया."
क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगे श्याम रंगीला
साथ ही श्याम रंगीला ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कामों ने ही उन्हें पार्टी की ओर आकर्षित किया. उन्होंने कहा, "आप लंबे समय से राजस्थान में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है. हम राजस्थान के लोगों को बता रहे हैं कि आपने राज्य में शासन करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को मौके दिए. अब आप को मौका दीजिए." इस दौरान श्याम रंगीला ने राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने से इंकार नहीं किया, लेकिन उनका कहना है कि वह जनता की प्रतिक्रिया देखने के लिए पहले मैदान में उतरेंगे. साथ ही पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करने की कोशिश में उन्हें खुशी होगी.
'2014 में बीजेपी के लिए किया था प्रचार'
श्याम रंगीला आप के लिए कॉमेडी या व्यंग्य वीडियो बनाने के लिए भी उत्सुक हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी के साथ इस बारे में बात नहीं की है. श्याम रंगीला ने बताया कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार पीएम बनने के लिए चुनाव लड़ रहे थे, तब उन्होंने उनके लिए प्रचार किया था. उन्होंने कहा, "जिन लोगों को मैंने बीजेपी को वोट देने के लिए कहा था, वे मुझसे आज महंगाई, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछते हैं." पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए श्याम रंगीला ने कई वीडियो बनाए जो खूब वायरल हुए थे और इसके बाद उनकी पहचान बननी शुरू हुई थी.
पीएम मोदी को टैग करते हुए श्याम रंगीला ने किए थे ये ट्वीट
हालांकि श्याम रंगीला के मुताबिक इसकी वजह से उन्हें कई टीवी शो से कॉल आने के बाद भी काम नहीं मिला, जिससे थककर उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया. इससे पहले श्याम रंगीला ने 16 अप्रैल को पीएम मोदी को टैग करते हुए कई ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने लिखा था, "प्रिय PM श्री @narendramodi जी…मैं एक छोटा सा कलाकार हूं,आपकी और कई लोगों की मिमिक्री करता हूं. दुःखद है कि मैं ये कभी टीवी पर नहीं कर सकता क्योंकि टीवी चैनल के लोग आपसे डरते हैं. आपको तो मजाक पसंद भी है, तो फिर भी वे क्यूं डरते हैं आपकी मिमिक्री से? क्या आपकी मिमिक्री जुर्म है?
इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "लाफ्टर चैलेंज (2017) के बाद कई बार टीवी शोज से बात हुई, लेकिन अंत में सभी ने यही कहा कि 'श्याम चैनल आपके लिए इजाज़त नहीं दे रहा’ आज भी हुआ, इसलिए 5 साल बाद इस पर लिखने पर मजबूर हुआ, आखिर क्यूं मिमिक्री से इतना डरते हैं सब? सोशल मीडिया न होता तो ये रंगीला कब का खत्म हो गया होता." इसके अलावा एक और ट्वीट में श्याम रंगीला ने कहा, "सोशल मीडिया पर आप सबने मुझे हमेशा किसी टीवी शो से बढ़के ही प्यार दिया है, इसलिए आज आप सब का शुक्रगुजार हूं. मुझ जैसे आने वाले कलाकार भी ध्यान रखे कि किस तरह से टीवी चैनल डर के मारे आपको रोक देंगे. ये सब किसी शो में आने की लालसा या सहानुभूति के लिए नहीं लिखा, बल्कि जो सच है वो लिखा है.
आपको बता दें कि 28 साल के श्याम रंगीला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के मोखमवाला गांव के रहने वाले हैं और उनका असली नाम श्याम सुंदर है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: शादी में दुल्हन का पशु प्रेम देख रिसेप्शन पर दूल्हे ने किया यह खास इंतजाम, पढ़ें पूरी खबर