(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कॉमेडियन श्याम रंगीला PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, खुद किया ऐलान
Shyam Rangeela News: श्याम रंगीला ने कहा कि जिस तरह से सूरत, इंदौर में जो कुछ हुआ उसके बाद मुझे लगा कि कहीं वाराणसी में ऐसा नही हो. उन्होंने कहा कि वाराणसी में लोगों तक मेरी आवाज जरूर पहुंचेगी.
Shyam Rangeela Contest Lok Sabha Election: अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला अब राजनीति में उतरने जा रहा हैं. श्याम रंगीला ने ऐलान किया है कि वह वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. एक्स पर एक वीडियो में उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वाराणसी आएंगे और कब नामांकन दाखिल करेंगे, इसकी जानकारी देंगे. अपने पोस्ट में उन्होंन हैशटैग श्यामरंगीला फॉर वाराणसी (#ShyamRangeelaForVaranasi) लिखा.
वाराणसी मैं आ रहा हूँ…#ShyamRangeelaForVaranasi pic.twitter.com/8BOFx4nnjn
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 1, 2024
अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर श्याम रंगील ने कहा, "मैं अपने मन की बात करने आया हूं. आप सबके मन में सवाल है कि जो हम न्यूज़ में सुन रहे हैं क्या श्याम रंगीला ये सत्य बोल रहा है. कहीं मजाक तो नहीं है, कॉमेडियन है मजाक कर रहा होगा. लेकिन ये मजाक नहीं है. मैं वाराणसी से चुनाव लड़ रहा हूं और मोदी जी के सामने लड़ रहा हूं."
इसके आगे उन्होंने कहा, "आप सोच रहे होंगे कि इसकी क्या जरूरत पड़ी...भारत के लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मैं जो चुनाव लड़ रहा हूं उसका भी एक कारण है. पिछले दिनों सूरत में जो हुआ, चंडीगढ़ में जो हुआ, इंदौर में जो हो रहा है. मुझे लग रहा है कि कहीं वहां ऐसा न हो जाए...अगर एक व्यक्ति भी किसी के विरोध में वोट देना चाहता है तो उसको अधिकार है वोट देने का, ईवीएम पर नाम तो हो किसी का. लेकिन मुझे डर है कि कहीं वहां भी ऐसा न हो. संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जाने से बहुत प्रभाव पड़ेगा."
कॉमेडियन श्याम रंगील ने अपने वीडियो पोस्ट में ये भी कहा, "वाराणसी की जनता मुझे बुला रही है. मुझे इतना प्यार मिला है. मैंने जब इस चीज की घोषणा की और इसके बाद जो लोगों का प्यार मुझे मिला, इससे बहुत उत्साहित हूं. मैं बहुत जल्द वाराणसी आ रहा हूं."
श्याम रंगीला ने कहा कि वो चुनाव को लेकर उत्साहित तो हैं लेकिन वह पहली बार लड़ रहे हैं तो लोगों का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे ये नहीं पता है कि चुनाव में नामांकन कैसे दाखिल करते हैं, वहां पर कार्य कैसे करते हैं. मुझे आप सब से तन, मन और धन की भी जरूरत होगी."
ये भी पढ़ें
भारत आदिवासी पार्टी का बड़ा एक्शन, उदयपुर सीट के सभी पदाधिकारियों को हटाया