SI Paper Leak Case: राजस्थान के बहुचर्चित एसआई पेपर लीक प्रकरण में लगातार कामयाबी मिल रही है. आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं. अब पुलिस को पेपर लीक से जुड़े मामले में छठी सफलता हासिल हुई है.  


जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की टीम ने कोटा से पेपर लीक प्रकरण में अहम भूमिका निभाने वाली वर्षा बिश्नोई को धर दबोचा. साइक्लोनर टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर वर्षा बिश्नोई को एसओजी के सुपुर्द कर दिया है. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि गलत तरीके से नौकरी हासिल करने और डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में वर्षा बिश्नोई को कोटा से दस्तयाब किया.


वर्षा बिश्नोई कोटा में पेंइग गेस्ट बनकर रह रही थी. रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास स्लोगल को आज चरितार्थ किया है. उन्होंने बताया कि पेपर लीक की मुख्य सूत्रधार वर्षा विश्नोई पर 25000 का इनाम भी घोषित था. वर्षा विश्नोई पुलिस की आंखों में धूल झोंककर जगह-जगह ठिकानों बदल रह रही थी. पुलिस ने आज जवाहर नगर इलाके में रिटायर बैंक मैनेजर के घर से पेपर लीक की मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया.


कैसे पकड़ी गई एसआई पेपर लीक की सरगना?


वर्षा विश्नोई फर्जी पहचान के आधार पर स्टूडेंट बनकर रह रही थी. उन्होंने बताया कि पेपर लीक की सरगना को पकड़ने के लिए ऑपरेशन डॉक्टर फिक्सिट रखा गया गया था. साइक्लोन टीम पिछले 3 महीने से वर्षा के पीछे लगी हुई थी.


कठिन परिश्रम के बाद टीम को आखिरकार सफलता मिली. वर्षा आधुनिक तकनीक का इस्तेमला नहीं करती थी. इसलिए टीम को पकड़ने में खासी परेशानी हुई. आज वर्षा विश्नोई को कोटा से गिरफ्तार कर एसओजी के हवाले कर दिया गया है. एसआई पेपर लीक प्रकरण में छठी गिरफ्तारी से जोधपुर पुलिस के हौसले बुलंद हैं.  


ये भी पढ़ें-


जयपुर में देह व्यापार का खुलासा, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था धंधा, 5 विदेशी महिलाएं समेत 8 अरेस्ट