Sidharth-Kiara Wedding: राजस्थान के जैसलमेर में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और डेशिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी होने जा रही है. इस शादी के दौरान मौसम का मिजाज जानना जरूरी हैं. मौसम विभाग के अधिकारी हिमांशु शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने की शुरुआत होते ही मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. इन दिनों दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के कार्यक्रम जैसे जैसे शुरू होने लगे, वैसे-वैसे तापमान बढ़ रहा है.


इस शादी में शामिल होने आने वाले मेहमानों को गर्मी जरूर थोड़ा परेशान कर सकती है. कुछ दिनों पहले तक तो शीतलहर के चलते मौसम में ठिठुरन बनी हुई थी. अचानक तेजी से मौसम बदल रहा है. तापमान बढ़ने के साथ ही सर्दी का असर कम हो गया है और पारा 32 डिग्री बढ़ने के कारण गर्मी सताने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और तेजी से बढ़ने की संभावना जताई है.


मेहमानों का आना हुआ शुरू


बालीवुड फिल्म शेरशाह से चर्चा में आई खूबसूरत जोड़ी फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों शादी करने जा रहे हैं. यह शादी जैसलमेर के टॉप होटल सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. शादी की रस्मों के लिए दूल्हा दुल्हन अपने वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं. यहां मेहमानों का पहुंचना जारी है, मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है. 5 फरवरी को करण जौहर और शाहिद कपूर अपनी पत्नी के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं. अभी भी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है.


बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर फैंस बेताब हैं. उनकी शादी को लेकर होटल सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया, जहां पर शादी की सभी रस्में निभाई जाएगी. इस पल को यादगार बनाने के लिए जोरदार लाइट डेकोरेशन का इंतजाम किया गया. देशभर से रंगीन फूल मंगवाए गए हैं. फूलों का डेकोरेशन प्रतिदिन अलग-अलग किया जाएगा. साथ ही इस शाही में शामिल होने वाले मेहमानों का होटल सूर्यगढ़ पैलेस में जोरदार स्वागत किया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः Sidharth-Kiara Wedding: कैसी रहेगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी? ज्योतिष आकलन के अनुसार इतनी लंबी चलेगी