Sidharth-Kiara Wedding: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पश्चिमी राजस्थान के धोरों की धरती जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी में कुछ ही समय बचा हैं.  बता दें कि कपल की शादी की सारी रस्में होटल सूर्यगढ़ पैलेस में निभाई जाएंगी. कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए होटल सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यह जोड़ी शेरशाह फिल्म से चर्चा में आई थी.

 

लाखो फैंस के दिलों पर राज करने वाली इस जोड़ी की शादी के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं. जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगे. आज हल्दी की रस्म, मेहंदी की रस्म और संगीत की रस्म निभाई जाएगी. कल यानी 6 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. 

 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

शादी की तैयारियों के लिए पहले दुल्हन कियारा आडवाणी अपने परिवार के साथ जैसलमेर पहुंची उसके बाद कियारा आडवाणी के दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपने परिवार के साथ जैसलमेर एयरपोर्ट से सीधे वेडिंग डेस्टिनेशन पहुंचे, जहां पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जोरदार स्वागत किया गया. जैसलमेर एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को दुल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने परिवार के साथ नजर आए. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक शर्ट मैचिंग कलर पैंट और वाइट स्नीकर्स पहने हुए थे. साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ब्लैक कलर की कैप भी पहनी हुई थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने परिवार के साथ जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वह काफी एक्साइटेड नजर आए.

 

">https://twitter.com/abp_karan/status/1622069596072329216?t=tPP3e2H0TTa6E0Xcuift0g&s=19[/tw]

 

कौन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को देश की राजधानी दिल्ली में एक पंजाबी हिन्दू परिवार में हुआ था. सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार में पिता सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा और उनका एक भाई है. सिद्धार्थ ने 18 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने का सोचा और सबसे पहले 2010 में आई फिल्म 'माई नेम इज खान' में करण जौहर के सहायक निर्देशक बने. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की टीम में 'लैंड ऑफ द ईयर 2012' में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉमेडी ड्रामा हंसी तो फंसी (2014) में कठोर अपराधी और पारिवारिक कपूर एंड सन्स (2016) जैसी कई फिल्मों में काम किया जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.