Sidharth Kiara Wedding: स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी होने में कुछ ही वक्त बाकी है. शादी की रस्में शुरू हो चुका है. लाखो फैंस के दिलों पर राज करने वाली जोड़ी सिद्धार्थ व कियारा की शादी जहां हो रही है. वो जगह भी देश की टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशंस में से एक होटल सूर्यगढ़ पैलेस है. जहां पर स्टार कपल 7 फरवरी को अग्नि के 7 फेरे लेकर 7 जन्मों के बंधन में बंधेंगे पर कपल की शाही शादी में शामिल होने के लिए ईशा अंबानी अपने पति के साथ पहुंचीं. शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर अपनी पत्नी के साथ बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे शामिल होंगे.


कई सितारे होंगे शामिल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर उनके फ्रेंड बहुत एक्साइटेड हैं. साथ ही देश दुनिया की मीडिया की भी नजर है. जैसलमेर की होटल सूर्यगढ़ पैलेस होने वाली कियारा आडवाणी पर मल्होत्रा की शादी पर टिकी हुई है. हाई प्रोफाइल शाही शादी में हुई नाच गाने के दौरान हुई साउंड की गड़बड़ से कियारा व सिद्धार्थ को गुस्सा आ गया. उन्होंने साउंड सिस्टम हटा दिया ताकी आज रात को होने वाले संगीत के कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए. आज रात शाहिद कपूर अपनी पत्नी के साथ परफॉर्मेंस करेंगे. वहीं सिद्धार्थ- कियारा और करण जौहर का परफॉर्मेंस होगी.


सांउड सिस्टम ने बिगाड़ा मजा
इससे पहले रविवार की रात 5 फरवरी को मेहंदी की रस्म के साथ नाच गाने का भी कार्यक्रम था. होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान नाच गा रहे थे की अचानक साउंड बंद हो गया. शादी के जश्न में डूबे सभी का मजा किरकिरा हो गया. कियारा और सिद्धार्थ नाराजगी जताते हुए लाइट और साउंड सिस्टम को ही बदल दिया. उदयपुर की एक साउंड कंपनी का साउंड सिस्टम लगा हुआ था. उस में दिक्कत होने के बाद जोधपुर की एक कंपनी को बुलाया गया. इस हाई प्रोफाइल शादी में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए साउंड कंपनी के मालिक होटल पहुंच चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Dalit in Rajasthan: पहरे में निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी, निकासी से पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च