Sikar NEET Student Suicide Case: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे 16 साल के छात्र कौशल मीना ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. वह करौली के रायसन का रहने वाला था और सीकर के एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ता था. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है. उद्योग नगर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के मुताबिक छात्र सीकर के पिपराली रोड स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रहा था. वह 23 अप्रैल 2023 से ब्वॉयज हॉस्टल में रह रहा था. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह कोचिंग से आया और खाना खाकर अपने कमरे में चला गया.
कुछ देर बाद उसका दोस्त कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. दोस्त के आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उन्होंने हॉस्टल संचालक को सूचना दी, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कौशल को पंखे से लटका पाया गया. हॉस्टल मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. करौली में रहने वाले परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. छात्र रक्षाबंधन की छुट्टियों में घर गया था और 31 अगस्त की शाम को हॉस्टल लौटा था.
कोटा में दसवीं की छात्रा ने किया सुसाइड
कोटा में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने कथित तौर पर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, घटना 2 सितंबर को हुई. एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसमें लिखा था, ''मैं परिवार पर बोझ हूं.'' मृतका की पहचान 17 वर्षीय कुमकुम के रूप में हुई है. कुमकुम चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी. उसके पिता मजदूरी करते हैं. पता चला है कि शनिवार को कुमकुम और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. थोड़ी देर बाद कुमकुम अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली.