Rajasthan News: राजस्थान के सीकर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिला प्रशासन ने आज कोचिंग संस्थानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बेसमेंट में चल रहे पांच कोचिंग सेंटर को प्रशासन ने सीज कर दिया. नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर संचालित कोचिंग संस्थानों की जांच की गयी. उपखंड अधिकारी जय कौशिक और नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा दल बल के साथ सड़क पर उतरे. प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है.
नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर जांच के दौरान पाया गया कि पांच कोचिंग सेंटर क्लासों का संचालन बेसमेंट में कर रहे हैं. अधिकारियों ने क्लास का बेसमेंट में संचालन करने पर पांच कोचिंग सेंटर को सील कर दिया. दल बल के साथ सड़क पर उतरी प्रशासनिक टीम को देखकर कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया. लोगों का कहना है कि सीकर शहर में पहली बार कोचिंग सेंटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखी गयी है. कमिश्नर शशिकांत शर्मा ने बताया कि दिल्ली हादसे के बाद कोचिंग सेंटर की जांच धीमी पड़ गयी थी. अब एक बार फिर कार्रवाई को तेज कर दिया गया है.
पांच कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कोचिंग संचालकों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि बेसमेंट में कोचिंग सेंटर के संचालन से छात्रों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. मानसून की बारिश में अनहोनी की भी आशंका जताई जा रही थी. इसलिए शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रशासन और नगर परिषद की टीम के साथ नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर संचालित कोचिंग संस्थानों की जांच की गयी. जांच के दौरान पांच कोचिंग सेंटर का संचालन बेसमेंट में करते हुए पाया गया. इसलिए पांचों कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद प्रशासन सख्त है.
ये भी पढ़ें-
जयपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से मचा हड़कंप, 4-5 लोग मलबे में दबे