Rajasthan News: सीकर जिले के एक परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए समाज में एक नया उदाहरण पेश किया है. कोरोना की चपेट में आने से एक शादीशुदा युवक की मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद युवक के माता-पिता बहू पर किसी भी तरह की रोकटोक लगाने की बजाय उसे अपनी बेटी की तरह मानते हैं. सास-ससुर ने बेटे की मौत के एक साल बाद ही अपनी बहू का कन्यादान किया है. इसके साथ ही 2.10 लाख की एफडी भी बहु के नाम कराई. 


मंगलवार को हुई शादी
आपको बता दें कि बहू की जिस युवक से शादी हुई है, उसकी पत्नी का भी निधन एक साल पहले हुआ है. जानकारी के अनुसार पुष्पुनगर निवासी रमेश सोनी के बेटे मुकेश सोनी की शादी 2003 में लोसल इलाके के रहने वाले शिव भगवान सोनी की बेटी पूजा से हुआ था. पिछले साल पूजा का पति मुकेश कोरोना की चपेट में आ गया और कुछ दिन बाद ही मुकेश की मौत हो गई. ऐसे में ससुर रमेश सोनी ने उसका घर दोबारा खुशहाल करने की सोची. इसके बाद रिश्तेदारों के जरिए रमेश सोनी की मुलाकात जयपुर के रहने वाले नागरमल सोनी से हुई. जिनके बेटे कैलाश की पत्नी का भी पिछले साल निधन हो चुका था. ऐसे में दोनों परिवारों ने कैलाश और पूजा को मिलवाया. इसके बाद मंगलवार को सीकर के रैवासा धाम के जानकीनाथ मंदिर में दोनों ने साथ फेरे लिए.


Rajasthan: जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में तनाव, एक समुदाय के दो युवकों पर हमले के बाद आधी रात को बवाल


दोनो परिवारों के मौजूदगी में होगी शादी
कैलाश और पूजा की शादी मंगलवार को सीकर के रैवासा धाम में स्वामी राघवाचार्य के सानिध्य में संपन्न हुई. जिसमें दोनों परिवारों के लोग मौजूद रहे. साथ ही बहू पूजा के ससुर श्रीमाधोपुर निवासी रमेश सोनी ने उसके नाम 2.10 लाख की एफडी भी कराई. पूजा की एक साल की बेटी है. जो अपनी मां के साथ ही रहेगी.


यह भी पढें-


Rajasthan CNG Price: CNG के अनोखे भाव, 50 किमी की दूरी पर है 12 रुपये का फर्क, जानें पूरा मामला