Sikar Accident: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को एक तेज रफ्तार बस पुलिया से जा टकराई. सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण कल्याण अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.
घटना की सूचना पर राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी शोक जताया है. सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के लिए प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी. इस बीच लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है.
वहीं इस भीषण सड़क हादसे में 33 यात्री घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है. बहरहाल घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा ने भी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें-
'कहां लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते', राजेंद्र गुढा के बयान से चढ़ा सियासी पारा