Rajasthan Rain: देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सीकर में भी देखने को मिला. शुक्रवार शाम से ही जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ जो कल देर रात मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गया. देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सीकर शहर में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. वहीं आज सुबह से ही अधिकतर इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ है.
कल शाम से हो रही है बारिश
विशेषज्ञों की माने तो अभी दो दिनों तक जिले में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम साफ होते ही तापमान फिर से माइनस में जाने की संभावना है. जिले में तेज गलन भरी हवा के दौर के साथ हुई बारिश ने फिर से सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है. वहीं कल देर रात हुई तेज मूसलधार बारिश के कारण पूरे शहर में जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के हालात यह हैं कि जलभराव व तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों ने तालाब व नदियों का रूप ले लिया. कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई
3 से 4 फीट तक भरा पानी
जिले में कल देर रात हुई तेज और मूसलाधार बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भराव के कारण स्थिति गंभीर नजर आ रही है. सीकर शहर के ज्यादातर निचले इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. तेज बारिश के कारण सीकर से नवलगढ़ का रास्ता लबालब तालाब सा नजर आया, जिससे आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है. वहीं शहर की कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है. साथ ही शहर के निचले इलाकों में 2 से 3 फिट तक पानी भर गया.
डूबी हैं सड़के
सड़क पर लगे डिवाइडर के सहारे राहगीर जल भराव को पार कर रहे हैं. वहीं पानी में कई वाहन डूबे नजर आए. शहर की कई निचली कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं शहर के नवलगढ़ पुलिया रोड, राधाकिशनपुरा स्टेशन रोड सहित में कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी