Rajasthan News: 'मंजू देवी के गांरटर हो, जल्दी पैसे चुकाओ...', बीजेपी सांसद को कॉल कर धमकी देने वाली महिला पर FIR दर्ज
Sikar Crime News: बीजेपी सांसद सुमेधानंद सरस्वती और उनके सहायक को महेंद्र कुमार को धमकी देने वाली महिला के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया. मामले की दादिया थाने तत्काल जांच शुरू कर दी है.
Threat Call to Sikar MP: राजस्थान के सीकर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुमेधानंद सरस्वती के सहायक महेंद्र कुमार ने दादिया थाने में धमकी और अभद्रता का मामला दर्ज करवाया है. सांसद सहायक महेंद्र कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया है कि एक महिला ने सांसद के नंबर पर कॉल कर, सांसद से अभद्रता करते हुए उन्हें धमकी दी है. सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती के सहायक महेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सांसद सुमेधानंद सरस्वती के सहायक महेंद्र कुमार ने पुलिस को दादिया थाने में एफआईआर दर्ज कर बताया, सांसद के मोबाइल नंबर एक कॉल आई. इस कॉल को जब उन्होंने पिक किया तो दूसरी तरफ से एक महिला ने उनसे गाली-गलौच करते हुए करते धमकी देने लगी, उसने कहा कि आप मंजू देवी के गारंटर हैं. आपको पैसा चुकाना पड़ेगा. इस पर महेंद्र कुमार ने कॉल करने वाली महिला को बताया कि वह सांसद के सहायक बोल रहे हैं, इसके बाद उन्होंने महिला की बात सांसद सुमेधानंध सरस्वती से करवाई.
पहचान बताने के बाद भी महिला ने दी धमकी
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, कॉल करने वाली महिला ने कॉल पर बताया कि वह गुणगांव से लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी से बात कर रही है. महिला ने कॉल पर सांसद और उनके सहायक से अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी देते हुए कहा, आप मंजू देवी के गारंटर हैं आप जल्द से जल्द लोन के पैसे चुकाओ. महेंद्र कुमार के मुताबिक, जब उससे बताया गया कि ये नंबर सीकर सांसद सुमेधानंध सरस्वती का है, फिर भी वह लगातार उन्हें धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार का किया.
दर्ज एफआईआर में सांसद सहायक ने लगाया ये आरोप
सांसद सहायक महेंद्र कुमार का आरोप है कि सांसद से बात करवाने पर कॉल करने वाली महिला ने सांसद से बदसलूकी करते हुए धमकी देने लगी. उन्होंने बताया कि फोन पर धमकी देने वाली महिला का इससे पहले भी दो से तीन बार कॉल आ चुकी है. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, ये पूरा मामला गलत मंशा, ब्लैकमेलिंग और इमेज खराब करने के उद्देश्य के साथ फर्जी तरीके से कॉल कर दबाव बनाने का है. फिलहाल दादिया थाने में इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'कांग्रेस के खिलाफ नहीं है सत्ता विरोधी लहर, बनाएंगे सरकार', मधुसूदन मिस्त्री का बड़ा दावा