(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Crime: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, क्राइम वेब सीरीज देखकर बनाया था प्लान
Sikar Murder News: पत्नी ने हत्या से पहले क्राइम से जुड़ी कई वेब सीरीज देखी थी. उससे आइडिया लेकर पति की हत्या का प्लान बनाया था. इस हत्या से पहले पूरी प्लानिंग की गई.
Sikar love Affair Murder Case: राजस्थान के सीकर जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत की घाट उतार दिया. इस मामले की शुरुआत में पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू की. जांच में कई तथ्य सामने आए जो मृतक की पत्नी की भूमिका शक बढ़ा रहे थे. मृतक की पत्नी पूजा अपने पति से कई बातों को लेकर नाराज चल रही थी. जिसकी वजह से उसने अपने प्रेमी कालू मीणा से पति की हत्या करवाई.
अग्नि के साथ फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाना की कसमें खाने वाले पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर होता नजर आ रहा है. एक शादीशुदा महिला अपने जीवन साथी को धोखा देकर किसी अन्य से प्रेम करने लगती है. अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाती है. ऐसा ही एक मामला सीकर में सामने आया है, जहां पर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी है.
पत्नी देखती थी क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध है. पुलिस ने महिला से पूछताछ की और मोबाइल खंगाला तो पता चला कि मृतक की पत्नी क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज देखती थी.
29 जनवरी को की गई थी हत्या
पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने हत्या से पहले क्राइम से जुड़ी कई वेब सीरीज देखी थी. उसी के तहत पति की हत्या का प्लान बनाया था. इस हत्या से पहले पूरी प्लानिंग की गई. प्रेमी ने भी मर्डर करने के लिए नए जूते खरीदे फिर प्लान के तहत लाठियां से प्रेमिका के पति पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में प्रेमिका के पति के सिर में गहरी चोट लगने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. हत्या कि यह घटना 29 जनवरी सीकर जिले की सीहोट बड़ी की है.
कई एंगल से जांच के बाद हुआ खुलासा
सीकर पुलिस के उपअधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र कुमार ने बताया कि सीहोट बड़ी के एक खेत में रामधन मीणा का खून से लथपत शव पड़ा मिला था. इस घटना का खुलासा करने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस की टीम गठित की गई. पुलिस ने इस हत्याकांड की कई एंगल से जांच शुरू की कई लोगों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि मृतक की पत्नी पूजा अपने पति से कई छोटी-मोटी बातों व लड़ाई झगड़े को लेकर नाराज थी. मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के ही अन्य एक युवक से चल रहा था. अपने प्रेम के साथ रिश्ते के बीच रोड़ा बने पति को हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रच कर अपने पति की हत्या करवा दी.
पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी को शादी का झांसा देकर प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी पूजा व उसके प्रेमी कालूराम मीणा को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जैसलमेर में पाकिस्तानी SIM के इस्तेमाल पर रोक, जानें क्या है वजह