(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sikar News: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा पर 50 करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है और आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हैं. जांच से पहले ही क्लीन चिट तैयार हो जाएगी.
Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara) पर सीकर में 50 करोड़ रुपये कीमत की बेशकीमती जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. इसे लेकर एक महिला अपने परिवार के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई और गोविंद सिंह डोटासरा पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया. मामला सामने आते ही विपक्ष हमलावर हो गया है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर 50 करोड़ रुपये की जमीन हड़पने के आरोप पर तीखा तंज कसा है. शेखावत ने कहा कि राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है और आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हैं. गुरुवार को ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि, जांच से पहले ही क्लीन चिट तैयार हो जाएगी. "दिल्ली से सवाल भी नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने पूछा तो ये कहेंगे पहले आप हेराल्ड का बताओ? "हड़पना कांग्रेस की परंपरा है.
राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है और आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर है!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 14, 2022
जांच से पहले ही क्लीन चिट तैयार हो जाएगी। दिल्ली से सवाल भी नहीं होगा क्योंकि उन्होंने पूछा तो ये कहेंगे पहले आप हेराल्ड का बताओ?
हड़पना कांग्रेस की परंपरा है।#Rajasthan pic.twitter.com/2Q7WaYJgoQ
Rajasthan Mansoon Update: मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ उदयपुर संभाग, आज राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है भारी बरसात
युवक की पिटाई पर क्या कहा
वहीं, उदयपुर में युवक की पुलिस द्वारा पिटाई पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, उदयपुर की जनता अभी शोक और भय से उबरी नहीं है और एक युवक को इस तरह मारा गया मानों वो आतंकी है. शेखावत ने कहा कि केवल दोषियों के निलंबन से काम नहीं चलेगा, युवक के आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंची होगी, जिसकी क्षतिपूर्ति की जाए. दोषी सार्वजनिक तौर पर पीड़ित से माफी मांगें. पुलिस की जनसेवा में सहनशीलता भी होनी चाहिए.