Sikar News: मां के रिटायरमेंट पर बेटे ने दिया ये अनोखा गिफ्ट, हर तरफ हो रही चर्चा
Rajasthan News: अध्यापिका बिमला देवी के रिटायर होने पर उनके बेटे अरविंद कुमार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई. बेटे ने चांद, मंगल ग्रह पर प्लाट और महिंद्रा थार गाड़ी भी गिफ्ट दिया है.
Rajasthan News: बेटा हो या बेटी हमेशा ही अपने माता-पिता के लिए कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिसे हर कोई याद करें या उनके जीवन का वो दिन यादगार हो जाए जिसके लिए वह कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले के लक्ष्मणगढ़ के एक छोटे से गांव घस्सू में देखने को मिला. यहां पर एक बेटे ने अपनी माता पिता के रिटायरमेंट पर ऐसा गिफ्ट दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. जब पैरेंट्स रिटायरमेंट लेते हैं तो उन्हें ऑफिस द्वारा सम्मान के साथ विदाई दी जाती है. वहीं, घर वाले भी खुशी-खुशी सबको बताते हैं कि अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
हेलीकॉप्टर से कराई पुष्प वर्षा
सीकर में एक बेटे ने अपनी मां के रिटायरमेंट पर ऐसा सम्मान दिया, जिसके बारे में सुनकर लोग दंग रह गए. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका बिमला देवी के सेवानिवृत्त होने पर उनके बेटे अरविंद कुमार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई. बेटे ने चांद और मंगल ग्रह पर प्लाट और महिंद्रा की थार गाड़ी भी गिफ्ट दी है. यह मामला राजस्थान के सीकर जिले स्थित लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के घस्सू गांव का है.
चांद-मंगल ग्रह पर गिफ्ट किया प्लॉट
गुरु पूर्णिमा के दिन रिटायर हुईं वरिष्ठ अध्यापिका बिमला देवी के पुत्र अरविंद कुमार ने माता-पिता सहित परिवार को हेलीकॉप्टर में जॉय राइडिंग के साथ-साथ पुष्प वर्षा करवाकर एक मिसाल पेश की और सेवानिवृत्ति को यादगार बनाया दिया. सरकारी स्कूल से लेकर पूरे गांव में पुष्प वर्षा हुई. बेटा अपने पैरेंट्स को लग्जरी थार, वर्चुअल मेटावर्स के अंदर एक घर और चांद-मंगल ग्रह में प्लॉट गिफ्ट कर रहा है. घस्सू गांव सहित कई शहरों में इसकी काफी प्रशंसा हो रही है. इस व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था भी की गई थी. अरविंद पायनियर एविएशन इंस्टिट्यूट में 2020 से पायलट ट्रेनिंग कोर्स कर रहे हैं.
देखने उमड़ा ग्रामीणों का सैलाब
गांव में हेलीकॉप्टर आने की जानकारी के साथ ही हेलीकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. दरअसल, सेवानिवृत्त शिक्षक सुल्तान सिंह की धर्मपत्नी बिमला देवी जो उपखंड क्षेत्र के घस्सू गांव की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापिका पद पर कार्यरत थीं. गुरु पूर्णिमा के दिन बिमला देवी रिटायर हुईं, जिस पर उनके पुत्र अरविंद कुमार ने दिल्ली से हेलीकॉप्टर मंगवा कर माता-पिता सहित परिवार वालों को जॉय राइडिंग करवाई. इतना ही नहीं बेटे ने हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी करवाई, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा.