Sikar News: राजस्थान  (Rajasthan) के सीकर जिले में आज शुक्रवार सुबह भूकंप ने आमजन को दहशत में ला दिया. सुबह 8 बजकर 1 मिनट 24 सैकंड पर आए भूकंप का केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा. रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. यह जिले का अबतक का सबसे तेज भूकंप (earthquake) बताया जा रहा है. जिसका असर सीकर शहर के अलावा दांतारामगढ़, धोद, खाटूश्यामजी, पलसाना सहित आसपास के कई इलाकों तक रहा. जब धरती कांपी तो लोग डरकर घर से बाहर निकल आए. 


केंद्र देवगढ़ रहा
भूकंप केंद्र के आसपास के इलाकों में कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक भूकम्प की तीव्रता 3.8 रही. यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज जिस तरह के भूकंप का झटका महूसस हुआ, इससे पहले कभी महसूस नहीं किया गया. भूकंप के साथ कंपन हुआ और इसके साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी.


लोग घरों से बाहर निकल आए
अपने अपने घरों से बाहर निकले लोग सुबह अचानक आए भूकंप के झटके के साथ अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. इसके साथ ही आसपास के पड़ोसियों को भी बाहर निकाला. काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे. इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप के बारे में पूछते रहे.


ये भी पढ़ें:


Inter-Caste Marriage In Rajasthan: अंतरजातीय विवाह करने पर सरकार देगी 5 लाख रुपये, जानिए आवेदन का तरीका और योजना की शर्तें


महाराणा प्रताप और अकबर पर डोटासरा ने दिया ऐसा बयान, निशाना साधते हुए बीजेपी ने कह दी ये बात