Rajasthan Weather News: पूरे उत्तर भारत समेत राजस्थान में भी बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है. कई जिलों में तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. राज्य में शीतलहर काफी ज्यादा है. राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले में कड़ाके की सर्दी का कहर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. शीतलहर के साथ अंचल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान दूसरे दिन माइनस में लुढ़ककर माइनस -1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बर्तनों में रखे पानी के साथ वाहनों के शीशों व सीटों तक पर ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जम गईं.
बर्तनों में जमा पानी
कड़ाके की सर्दी का असर जन जीवन पर भी देखने को मिला. रात को जल्दी सोने के बाद भी लोग सुबह देर तक नहीं उठे. सैर के लिए निकलने वाले लोगों की संख्या भी चुनिंदा रह गई. जरूरी काम काज के लिए निकले लोग भी पूरी तरह से गर्म कपड़ों में लदे नजर आ रहे हैं. घरों में हीटर तो बाजारों में जहां तहां आग की व्यवस्था कर सर्दी से बचने की जुगत देखी जा रही है. तापमान गिरने की वजह से फसलें मुरझा गईं हैं. वाहनों पर बर्फ की परतें चढ़ गईं हैं. बर्तनों में पानी जम गया है.
माउंट आबू में बर्फबारी
सीकर में लोग दिनभर अलाव तापने के लिए मजबूर हैं. बता दें कि इसबार सर्दी थोड़ी देर से आई है, लेकिन अपना असर काफी ज्यादा दिखा रही है. पहाड़ों से आईं बर्फीली हवाओं से तापमान काफी गिर गया है. वहीं राज्य के माउंट आबू में भी बर्फबारी की वजह से तापमान गिरा है. पश्चिमी राजस्थान में आज कोल्ड डे रहेगा. राज्य के चूरू, करौली और बीकानेर में तापमान काफी नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
ये भी पढ़ें: Road Accident: कोटा में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचला, मौके पर ही मौत, मंदाना टोल प्लाजा की घटना