Sikar Accident News: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के फतेहपुर शेखावाटी में बुधवार सुबह तड़के करीब पांच बजे एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की जान चली गई. ये हादसा फतेहपुर-सालासर हाईवे के मरडाटू बस स्टैंड के पास हुआ. यहां एक ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए.


ट्रेलर और कार के बीच हुए एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी राजेश विद्यार्थी और एसएचओ के के धनकड़ घटनास्थल पर पहुंचे. कार सवार चारों लोग जोधपुर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. वहीं ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति के शव को क्रेन की मदद से निकाला गया. वहीं हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.  हालाकिं पुलिस ने ट्रेलर को मौके पर ही जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने हादसे में  मारे गए सभी लोगों की  शिनाख्त भी कर ली.


 मृतकों के परिजनों को दी गई सूचना
इसके बाद भी मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये चारों ही दोस्त थे. वहीं शिनाख्त के दौरान ही एक मृत युवक की जेब से जोधपुर पुलिस कमिश्नर के कॉन्स्टेबल का आई कार्ड मिला, जोकि खंडा फलसा पुलिस थाने का कॉन्स्टेबल रेवतराम हैं. वहीं पुलिस ने कार ड्राइवर सहित चारों युवकों के शव धनुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. 


इस हादसे को लेकर पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि इसमें चार कार सवार लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक पुलिस कांस्टेबल था. मरने वालों में तेजा राम सियाग (27), शाहरुख खान (24), राजू रियाज खान (34) और रेवत रम चौधरी (28) शामिल हैं. साथ  ही उन्होंने ये भी बताया कि ये सभी जोधपुर के ही रहने वाले थे. 


Bharatpur: गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए युवक ने रचा 'खेल', पानी की टंकी पर चढ़कर काटा बवाल