Exclusive: शेखावाटी विश्वविद्यालय में भर्ती परीक्षा पर उठे सवाल, कांग्रेस ने की जांच कराने की मांग
Sikar News: राजस्थान के शेखावटी विश्वविद्यालय की भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोपों का वीसी प्रो अनिल राय ने खंडन किया है. उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खामी से इनकार किया.
Bharti Exam Controversy: सीकर के शेखावटी विश्वविद्यालय (Shekhawati University) में भर्ती परीक्षा अनियमितता का शिकार हो गयी है. विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा बीजेपी नेता के निजी महाविद्यालय में कराई जा रही है. पूरी प्रक्रिया पर संदेह जताते हुए उन्होंने कहा कि चहेतों को नौकरी लगाने का खेल शुरू हो गया है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सारी कारगुजारी वीसी की देखरेख में हो रही है. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ जांच की मांग की है. आगे आंदोलन भी किया जा सकता है. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाये. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भर्ती परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, 'क्या कुलपति विश्वविद्यालय में सरकार के हस्तक्षेप का विरोध कर रहे हैं? क्या कुलसचिव और वित्त नियंत्रक पर आपत्ति की वजह यही भ्रष्टाचार है?'
इस विश्वविद्यालय की भर्ती परीक्षा पर उठे सवाल
उन्होंने कहा कि सरकार से मिलनेवाले अनुदान में भ्रष्टाचार का खेल बिना रोक-टोक के खेल सकें? एलडीसी, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर जियोग्राफी, असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश, असिस्टेंट प्रोफेसर मैथमेटिक्स, असिस्टेंट प्रोफेसर लीगल स्टडीज, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन, डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद भर्ती परीक्षा हो रही है. भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले आशंकाएं खड़ी की जा रही थीं.
अब राजस्थान में विपक्ष ने धांधली को मुद्दा बना दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शुरू में भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग की गयी है. मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में आंदोलन भी किया जा सकता है.
आरोपों का वीसी प्रो अनिल राय ने किया खंडन
मामले पर वीसी प्रो अनिल राय ने अपनी बात रखी है. उन्होंने भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. वीसी ने कहा कि भर्ती परीक्षा में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. यह परीक्षा पूरी तरह से फ़ेयर है. कहीं भी कोई खामी नहीं है.
अशोक गहलोत का बड़ा दावा, 'राजस्थान के रिजल्ट तो अच्छे आएंगे ही, देश में...'