Jaipur News: सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का एक ट्रक खाई में गिर गया था. इस दर्दनाक हादसे में अन्य जवानों के साथ राजस्थान के भी तीन जवान शहीद हुए थे जिनमें जैसलमेर के जोगा गांव के रहने वाले सूबेदार गुमान सिंह सोलंकी, जोधपुर के सुखाराम जाट और झुंझुनू के मनोज कुमार यादव शामिल थे. प्रदेश में आज तीनों शहीदों का उनके पैतृक निवास पर अंतिम संस्कार किया गया. सभी लोगों ने शहीद जवानों को नम आंखों से विदाई दी और भारत माता के जयकारे लगाए.
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
सिक्किम में हुए हादसे में बावड़ी के सावंतकुआं खुर्द के जवान शहीद सुखाराम जाट की आज उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. शहीद के सम्मान में बावड़ी सहित आसपास के गांवों में बाजार बंद रखकर श्रद्धांजलि दी गई. शहिद सुखाराम की अंतिम श्रद्धांजलि में आसपास के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वहीं इस दौरान लोगों ने सुखाराम अमर रहें, वंदे मातरम के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया. शहीद सुखाराम तरड़ के पिता दोकल राम का 8 महीने पहले ही निधन हो गया था पिता दोकल राम भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके थे. सुखाराम चार भाई बहनों में दूसरे नंबर के थे और 6 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. 5 साल पहले उनकी शादी हुई थी. सुखराम का ससुराल बावड़ी क्षेत्र के ही नेतरा गांव घेवर राम जाखड़ के यहां पर है. इन दिनों पत्नी अपने मायके गई हुई थी. पत्नी को आज सुबह ही मायके से बुलाया गया. अपने पति को अंतिम विदायी देते वक्त पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था.
हादसे में हुए थे 16 जवान शहीद
इस मौके पर भोपालगढ़ पूर्व विधायक कमसा मेघवाल, आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग, राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, खिवसर विधायक नारायण राम बेनीवाल, बावड़ी प्रधान प्रतिनिधि राजूराम खोजा, बावड़ी सरपंच हरेंद्र चौधरी, खेड़ापा रामधाम के शास्त्री गोविंद रामजी राम सनेही, सहीत कई जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि बावड़ी के सावंत कुआं निवासी सुखाराम जाट 6 साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे. हादसे से एक दिन पहले ही उनकी घरवालों से फोन पर बात हुई थी. बता दें कि इस हादसे में कुल 16 जवान शहीद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: