सिरोही जिले के राजकीय कार्यालयों के औचक निरीक्षण में 21 कार्मिक नदारद, कारण बताओ नोटिस जारी
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में सरकारी कार्यालयों में लेट-लतीफी की समस्या को दूर करने के लिए कई अधिकारियों ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया है.
Sirohi News: राजस्थान में सरकारी ऑफिस में लेट-लतीफी के सिस्टम क़ो सुधारने क़ो लेकर बीते महीनों में राजस्थान मुख्य सचिव सहित कई अधिकारियों ने कार्यालयों का अचानक निरीक्षण कर चुके हैं. ताकि सरकारी कार्यालयों में लेट आने का सिस्टम सुधरे.
परन्तु सिरोही में राज्य सरकार की छवि क़ो धूमिल करने का काम सरकारी कारिंदे कर रहे है. तय समय पर ऑफिस में नहीं पहुंच रहे. सरकारी अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी क़ो लेकर कितने गंभीर उसकी पोल बुधवार क़ो सिरोही जिले में अचानक निरीक्षण के दौरान खुल गई.
कलेक्टर के निर्देश पर कई कार्यालयों में निरीक्षण
बताया जा रहा है कि सिरोही कलेक्टर के निर्देश पर आज आबूरोड़ ब्लॉक में अचानक से उपखंट अधिकारी शंकर लाल मीणा मय टीम द्वारा कई कार्यालय का निरीक्षण किया गया. जिसमें 21 सरकारी कार्मिक ऑफिस से नदारद मिले.
कारण बताओ नोटिस जारी
आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा के नेतृत्व में दो टीमों द्वारा शहर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाए मिले. जिन्हें एसडीएम कार्यालय द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. उसके बाद अग्रिम कार्रवाई तय होंगी.
इन कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण हुआ
आबूरोड़ नगरपालिका आबूरोड, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी कार्यालय, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उपवन सरंक्षक परियोजना आबूरोड, सार्वजनिक निर्माण विभाग आबूरोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आबूरोड, उपवन संरक्षक आबूरोड, पंचायत समिति आबूरोड, नरेगा कार्यालय पंचायत समिति आबूरोड, ब्लॉक साख्यिकी अधिकारी आबूरोड, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय आबूरोड, कृषि उपज मंडी आबूरोड एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का परखा गया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय की रजिस्टरों से उपस्थित और अनुपस्थित कार्मिकों की जानकारी ली गई.
यहां से कार्मिक मिले नदारद
औचक निरीक्षण में नगरपालिका आबूरोड के सात, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक, सार्वजनिक निर्माण विभाग आबूरोड के तीन, उपवन सरंक्षक परियोजना आबूरोड के एक, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आबूरोड के एक, पंचायत समिति आबूरोड के चार, कृषि उपज मंडी आबूरोड के चार समेत कुल 21 कार्मिक अनुपस्थित मिले. ऑफिस स्वागत नदारद कार्मिकों क़ो उपखंड अधिकारी कार्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस थमाया गया है. निरीक्षण के दौरान आबूरोड तहसीलदार मंगलाराम मीणा, उपखंड कार्यालय आबूरोड के रीडर कमलेश कुमार त्रिवेदी एवं भूअभिलेख निरीक्षक आबूरोड सुरेश कुमार परिहार मौजूद रहे.
(रिपोर्ट तुषार पुरोहित)