(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sirohi News: कलेक्ट्रेट के पास बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के मिले सरकारी कर्मचारी, परिवहन विभाग ने काटा चालान
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में कलेक्ट्रेट परिसर के पास परिवहन विभाग की टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे, इस पर वकील मंडल ने नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
Violation of Traffic Rules in Sirohi: राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही (Sirohi) जिले में परिवहन विभाग (Transport Department) की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Premises) के पास चालान (Challan) काटने शुरू किए तो 75 फीसदी सरकारी कर्मचारी (Government Employees) इस कार्रवाई की चपेट में आ गए. सिरोही जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल (Sirohi District Collector Dr. Bhanwarlal) के आदेश पर जिला परिवहन अधिकारी एनएम गुलसर (District Transport Officer NM Gulsar) ने दल सहित कलेक्ट्रेट पहुंचकर बिना हेलमेट (Helmet) और सीट बेल्ट (Seat Belt) वाले वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की. इस दौरान 40 चालान काटे गए.
वकील मंडल ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला परिवहन अधिकारी एनएम गुलसर ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले वाहन चालक, जो नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए गए थे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- देश में हिंसा और तनाव का महौल चिंताजनक, पीएम मोदी से की ये अपील
इन अधिकारियों ने की कार्रवाई
जिला कलेक्टर के आदेशों के पालन के तहत कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट के बाहर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन अधिकारी एनएम गुलसर और ट्रैफिक इंचार्ज मगनाराम मीणा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई शुरू की. वकील मंडल ने इसे गलत बताते हुए आपत्ति जताई तो कार्रवाई दूसरी जगह की गई.
नाराज वकील मंडल ने यह कहा
जिला कलेक्टर के परिसर के बाहर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में वकील मंडल ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की. वकील मंडल ने बाद में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि न्यायालय परिसर में पार्किंग के पास गए सरकारी कर्मचारियों के साथ वाहन रुकवा कर गलत तरीके से चालान किए गए हैं, कई वाहन के चालक बिना हेलमेट के कैंपस में घुसे लेकिन चुनिंदा व्यक्तियों के ही चालान किए गए हैं, कोर्ट परिसर में अधिवक्ता वैसे भी वाहन धीरे चलाते हैं, ऐसे में हेलमेट और सीट बेल्ट का औचित्य नहीं है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी नदी, पानी में बहती दिखीं गाड़ियां