Sirohi News: सिरोही जिले के रेवदर क्षेत्र के हाथल गांव में एक बार फिर से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक कलयुगी मां ने अपने नवजात नवजात शिशु का भ्रूण गांव की झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने मौके पर जाकर नवजात शिशु के भ्रूण को कब्जे में ले लिया है.
यह है पूरा मामला
हाथल गांव के रामदेव मंदिर के पास एक मां ने नवजात के भ्रूण को झाड़ियों में फेंक दिया. मृत नवजात के भ्रूण को झाड़ियों में फेंकने का मामला तब बाहर आया जब गांव का कोई व्यक्ति शौच के लिए गांव से बाहर जंगल में गया तो वहां पर एक नवजात शिशु का भ्रूण झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. साथ ही उसके पास में खून भी पड़ा हुआ नजर आया.
सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी मौके पर
नवजात शिशु को देखकर व्यक्ति हड़बड़ाहट में भागकर गांव आया और इसकी सूचना ग्रामीणों की दी. इधर सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं भीड़ ने अनादरा पुलिस थाना में सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो झाड़ियों में नवजात शिशु का भ्रूण पड़ा हुआ मिला.
पुलिस ने कब्जे में लिया नवजात शिशु के भ्रूण को
सिरोही पुलिस ने नवजात शिशु के भ्रूण को देख उसे कब्जे में लेकर अनादरा के सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने नवजात शिशु के भ्रूण को मृत बताया. साथ ही उसकी भ्रूण की पहचान लड़के के रूप में की. अनादरा थानाधिकारी हिंगलाज दान चारण नेंबताया कि पुलिस ने नवजात के शव को अनादरा अस्पताल में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही आखिर नवजात शिशु के भ्रूण को झाड़ियों में फेंकने का कृत्य किसने और क्यों किया.
ये भी पढ़ें: सागा ग्रुप के जलसाजों ने मध्य प्रदेश के 16 जिले के लोगों को लूटा, लालच को बनाया हथियार