सिरोही में हादसे से हड़कंप, अनियंत्रित कार ने महिला और युवक को 300 फीट तक घसीटा
Sirohi Accident: हादसे के बाद हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार के नीचे फंसी महिला और युवक को बाहर निकाला.
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आकराभट्टा में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे हादसा हो गया. एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को चपेट में ले लिया. कार ने एक युवक और महिला को करीब 300 फ़ीट तक घसीटा.
हादसे के बाद हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार के नीचे फंसी महिला और युवक को बाहर निकाला. राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया. इस दौरान कार में सवार एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और कार चालक मौके से फरार हो गया.
आकराभट्टा निवासी और स्थानीय पार्षद सुरेश बंजारा ने बताया कि आकराभट्टा निवासी दलपत कुमार अपनी पत्नी और बच्ची के साथ जनरल स्टोर पर सामान लेने के रुके थे. बाइक से पत्नी उतर ही रही थी आबूरोड की ओर से जा रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने गलत साइड में आकर बाइक को टक्कर मारी दी.
कार की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि दलपत और उनकी पुत्री टक्कर के बाद दूर गिर गए. वहीं उसकी पत्नी सीमा कार में फंस गई. कार चालक ने टक्कर के बाद कार को रोका नहीं और राजकीय अस्पताल तक घसीटता हुआ आगे बढ़ा. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भागे और अस्पताल के बाहर रुकी कार को पलटी कर कार से महिला को निकाला और राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया. साथ ही उसकी पत्नी और पुत्री को भर्ती करवाया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाने के एएसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंचे हादसे के बारे में लोगों से और घायलों से जानकारी ली. एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि हादसे में दलपत कुमार उम्र (38), उसकी पत्नी सीमा प्रजापत (35) उसकी पुत्री रुचिका (8) साल गंभीर घायल हो गए हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पालनपुर रेफर किया गया. वहीं हादसे में सड़क किनारे खड़ी महिला लक्ष्मी बंजारा और उसका मासूम पुत्र भी घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है.
(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: डीग में पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर का खास महत्व, जानें क्या है मान्यता?