राजस्थान के स्वरूपगंज में बड़ी कार्रवाई, सिरोही में मादक पदार्थ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही में पुलिस मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. फरार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की अब खेर नहीं, सिरोही पुलिस तस्करो की कमर तोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल की कप्तानी में फिलहाल एक्टिव मोड पर है.
मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में संलिप्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में अब विशेष अभियान चल रहा है. इसके तहत तस्करों के गिरेबान तक पुलिस पहुंचेगी और उन्हें सलाखों की हवा खिलाई जाएगी, ताकि तस्करी पर अंकुश लग सके.
पोडा पोस्त तस्करी के मामले में स्वरूपगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है. थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया की फरार चल रहें आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है.
यह है पूरा मामला
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा की गत 7 नवंबर को पिंडवाड़ा पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर पन्नालाल दल सहित उदयपुर की तरफ से आ रही कार को रुकवा कर उसकी तलाशी तथा चालक को गिरफ्तार कर कब्जे से करीब 37 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया था. उसी मामले की जांच स्वरूपगंज थाना अधिकारी जिम्मे की गई थी.
पूछताछ के बाद हुआ यह खुलासा
पूरे प्रकरण में पूछताछ के दरम्यान डोडा पोस्ट मंगवाने के आरोपी कड़वासरों की ढाणी कोटतिलान सेड़वा जिला बाड़मेर हाल निवासी दौलपुरा पुलिस थाना रेवदर निवासी ओमप्रकाश उम्र (38) पुत्र हारूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. ऐसे में और भी कुछ खुलासे होने की संभावना है. दूसरी तरफ तस्करो पर प्रभावी नकेल क़ो लेकर सिरोही पुलिस भी गंभीर दिख रहीं है.
सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: राजस्थान: बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, इस साल 25 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी! 51 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती