Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही (Sirohi) जिले में महाशिवरात्रि मेले में दो समूहों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस दौरान राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शनिवार (9 मार्च) को बताया कि स्वरूपगंज पुलिस थाने में तैनात निरंजन सिंह की ड्यूटी शुक्रवार रात को लौटाना गांव में आयोजित मेले में थी. निरंजन सिंह की हत्या पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने दुख जताया है. 


इस घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतक के एक आश्रिक को सरकारी नौकरी सहित परिवार को विशेष वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. मृतक कांस्टेबल के परिवार को अन्य विभागीय लाभों के साथ कुल 1.35 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पुलिस ने बताया कि मेले में दो समूहों के बीच हाथापाई हो गई थी और जब निरंजन सिंह ने मामले में बीचबचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें चाकू मार दिया गया.


हिरासत में आठ आरोपी
पुलिस ने आगे कहा कि किसी ने निरंजन सिंह के गर्दन पर वार किया और फरार हो गए. पुलिस हमलावरो की तलाश कर रही है. पुलिस ने घटना के संबंध में आठ लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी सिरोही अनिल कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी की पहचान प्रवीण गरासिया के रूप में की गई है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. 


अशोक गहलोत ने जताया दुख
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त किया और गिरफ्तारी की मांग की हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि 'सिरोही के स्वरूपगंज में ड्यूटी करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कांस्टेबल निरंजन सिंह को श्रद्धांजलि. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. राज्य सरकार को हत्यारों को गिरफ्तार करना चाहिए और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.' 



ये भी पढ़ें: Kota News: ट्रेन में वीजा को लेकर किया गया सवाल तो घबरा गया नाजीरियन नागरिक, अब हुआ ये बड़ा खुलासा