Sirohi Crime: राजस्थान की सिरोही पुलिस ने बालोतरा से एक युवती के अपहरण के आरोपियों को 22 नवंबर की रात को आबूरोड़ रीको थाना के तहत मावल पुलिस चौकी पर धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के बालोतरा में स्कॉर्पियो सवार कुछ बदमाशों ने युवती का फ़िल्मी स्टाइल में अपहरण कर लेकर जा रहे थे. सोशल मीडिया वायरल वीडियो के मुताबिक बदमाशों ने युवती को जबरदस्ती ऑटो रिक्शा से खींचकर घसीटते हुए परिजनों से मारपीट कर युवती को लेकर फरार हुए थे. 


सिरोही पुलिस अधीक्षक क्या बोले 


पूरे मामले पर सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि बालोतरा से रात को संदेश प्राप्त हुआ था कि युवती का अपहरण करके कुछ बदमाश सिरोही कि ओर आ रहे हैं. सूचना पर आबूरोड़ क्षेत्र में नाकेबंदी की गई. इस दौरान राजस्थान गुजरात सरहद के मावल पुलिस चौकी पर अपहरण के आरोपियों को गाड़ी सहित पकड़ करके बालोतरा पुलिस के हवाले किया. वही युवती को भी दस्तयाब करके पुलिस के हवाले कर दिया है.


यह है पूरा मामला 


प्रेम विवाह से खफ़ा परिजनों द्वारा युवती के अपहरण की बात सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि सिवाना निवासी युवती मंजू और बालोतरा निवासी कुलदीप ने इसी महीने 11 नवंबर को प्रेम विवाह किया था. इसी  को लेकर मंजू के परिवार वाले उनसे खफा थे. इसी के चलते शुक्रवार शाम को मंजू और कुलदीप ऑटो से बालाजी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान घर से चार किलोमीटर दूर शनि देव मंदिर के पास स्कार्पियो में आए लोगों ने ऑटो को टक्कर मार दी. और ऑटो से एकदम फ़िल्मी स्टाइल में युवती का अपहरण कर फरार हो गए. 


बताया जा रहा है कि मंजू के पति कुलदीप ने लव मैरिज के बाद राजस्थान हाईकोर्ट गए थे. जहां उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी. 16 नवंबर को कुलदीप और मंजू बालोतरा एसपी ऑफिस में भी पेश हुए थे. शाम करीब  5 बजे पत्नी मंजू, मां और अन्य परिजनों  के साथ बालाजी मंदिर मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान पचपदरा रोड पर शनि मंदिर के पास अपहरण की  यह घटना हुई. बदमाशों ने परिवार के लोगों से भी मारपीट की है ऐसी जानकारी मिली है.


पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा 


अपहरण की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और बदमाशों का पीछा किया. उन्हें सिरोही के आबूरोड़  रीको थाना क्षेत्र के मावल से पकड़ लिया. यहां से आरोपी गुजरात भागने कि फिराक में थे. आरोपी राजस्थान पुलिस के अंतिम पुलिस चौकी पर पहुंच चुके थे. जहां पर उनके मंसूबों पर सिरोही पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पानी फेरते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा. उनकी गाड़ी से अपहरण की गई युवती को भी डिटेन किया है. उसके बाद रात को ही बालोतरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan bypolls Result: खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल को झटका, पत्नी कनिका बेनीवाल हारीं, BJP जीती