सिरोही में व्यक्ति पर पथराव कर किया घायल, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा
Rajasthan News: सिरोही पुलिस ने पथराव के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अचपुरा गांव के एक होटल में बैठे व्यक्ति पर पथराव कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
![सिरोही में व्यक्ति पर पथराव कर किया घायल, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा Sirohi crime Man injured by pelting stones five accused arrested Rajasthan ANN सिरोही में व्यक्ति पर पथराव कर किया घायल, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/03/de71eff4b75463ece068ac280ad52afc1730652631570211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sirohi Crime: राजस्थान के सिरोही में बदमाशों के हौसलों को पस्त करने को लेकर पुलिस के लगातार एक्शन जारी है. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा गांव के होटल पर बैठे व्यक्ति पर पथराव करने के मामले में सिरोही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर बदमाश पकड़े गये.
पुलिस की सजगता से आरोपी सलाखों के पीछे
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाकर कोर्ट में पेश किया. बताया जा रहा है कि स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा गांव के एक होटल में शुक्रवार शाम को नागपुरा निवासी केसाराम बैठा हुआ था इसी दौरान एकजुट होकर आये पांच युवकों ने अचानक से उसे चारों तरफ से घेरकर उसके ऊपर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे आगे रेफर कर दिया था.
घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की जांच पड़ताल
पथराव की घटना में घायल केसाराम की लिखित रिपोर्ट पर थानाधिकारी कमल सिंह ने पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की. स्थानीय स्वरूपगंज थाना पुलिस ने जांच पूरी होते ही इस पूरे प्रकरण में पांच आरोपी नागपुरा निवासी नैनाराम, कालूराम, दिनेश कुमार, लालाराम और रामाराम को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के साथी इन पांचों को अस्पताल ले जाकर उनकी मेडिकल जांच करवाई और पांचों आरोपियों के परिजनों को उनकी गिरफ्तारी को लेकर सूचित कर दिया पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है.
(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
MP Bypoll: एमपी उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, कलेक्टर-एसपी ने लोगों से की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)