सिरोही में चोरों के निशाने पर मंदिर, मौका देखकर बोल रहे धावा, पुलिस पर उठे सवाल
Sirohi News: सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम रही है. हाल ही में हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी की घटना हुई थी.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के सिरोही जिले में बदमाशों और चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहें है. खासकर आबूरोड़ क्षेत्र में चोर इतने बेखौफ हैं और कई वारदातों में सफल हो रहें है. उन्हें किसी भी रूप में पुलिस का कोई डर तक नहीं. आबूरोड़ क्षेत्र के लोग डर के साये में जीने को विवश हैं. उसके बाद भी पुलिस को चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने में कामयाबी नहीं मिल पा रही. जो कई सवाल खड़े कर रहा है.
मंदिर में चोरी का मामला
बीते 3 दिसंबर को देर रात करीब 2:30 बजे आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी मंदिर जो खडात ग्राम पंचायत के अधीनस्थ आता है. उसमें 5 हथियारबंद नकाबपोश चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चांदी के आभूषणों सहित दानपात्र से राशि चोरी कर मौके से फरार हो गए.
मंदिर के गादीपति प्रेमनाथ महाराज ने आबूरोड सदर थाने में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को ऑनलाइन रिपोर्ट दी. इसके बाद थानाधिकारी को उसी दिन भेजकर पूरी वारदात से अवगत करवाया गया. बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित हनुमान टेकरी मंदिर में देर रात 5 हथियारबंद नकाबपोश चोर तलवारों से लैस होकर आए.
चोरों ने मंदिर से चांदी के दो छत्र, हनुमान जी की एक चांदी की मूर्ति, मुकुट और दो दानपात्र चुरा करके ले गये है. साथ ही दानपात्र तोड़कर उसमे से नकदी ले जाने में सफल रहें. बताया जा रहा है कि चोर दोनों दानपात्र को मंदिर के पीछे ले गए और उन्हें तोड़कर नकदी निकालकर फरार हो गए. इस पूरी घटना की तस्वीरें मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. गादीपति प्रेम नाथ महाराज की रिपोर्ट के दो दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
हनुमान टेकरी मंदिर से सिरोही जिले सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लाखों भक्तों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. कई दुर्गम क्षेत्रों से भक्त निरंतर दर्शन करने यहां आते हैं. मंदिर में चोरी की वारदात से भक्तों में भी जबरदस्त आक्रोश है. आबूरोड़ सदर थानाधिकारी को पूरी वारदात से अवगत करवाने के बाद भी वो अभी तक मंदिर में मौका मुआयना करने तक नहीं पहुंचे. वहीं रिपोर्ट देने के दो दिन बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है. इसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस चोरी की वारदात रोकने को लेकर कितनी गंभीर है यह सबके समक्ष है.
क्या कहते हैं थानाधिकारी?
आबूरोड़ सदर थानाधिकारी राजीव भांदू ने बताया कि हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी की वारदात की रिपोर्ट थाने में नहीं आई है. आते ही मामला दर्ज करके जांच शुरू करेंगे और जल्द खुलासा करेंगे.
सिरोही से तुषार पुरोहित का रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: सिरोही पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार, दोस्त ही निकला हत्यारा