Sirohi News: राजस्थान के सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई करीब 12 लाख रुपये कीमत की विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब जब्त की है. जिले में नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है. कुछ दिन पूर्व आबूरोड़ क्षेत्र के डेरना गांव में नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने अब आबूरोड उपखंड के वासड़ा गांव में कार्रवाई की है.


12 लाख की विदेशी ब्रांड की शराब की बरामद 


आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में एक खेत से करीब 12 लाख रुपये की विभिन्न ब्रांड की नकली विदेशी शराब जब्त करके बरामद की गई. जबकि आरोपी महेंद्रसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपूत विभाग की कार्रवाई से पहले ही मौके से फरार हो गया. फरार आरोपी को तलाश की जारी है.


सिरोही आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई


सिरोही जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबूरोड आबकारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम ने गुजरात सीमा से सटे वासड़ा गांव के खेत पर दबिश दी और वहां पर बाड़े में घास में छिपा कर रखे गए 25 कार्टनों से विभिन्न महंगी विदेशी ब्रांड की शराब बरामद की गई. बताया जा रहा है कि जब्त की गई शराब में 13 महंगी ब्रांड की विदेशी वाइन शामिल हैं. 


शराब की बोतलों पर कोई होलोग्राम अंकित नहीं है.  मुख्य आरोपी महेंद्र सिंह राजपूत कार्रवाई होने से पहले ही मौके से फरार हो गया था. फिलहाल फरार आरोपी कि तलाश के लिए जगह जगह दबिश देकर तलाश कि जा रही है. पूरे मामले को लेकर आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं.


क्या कहते हैं आबकारी अधिकारी 


जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध और नकली शराब पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जायेगी. विभाग फिलहाल पूरी तरह अवैध गतिविधियों को रोकने को लेकर हर मोर्चे पर सक्रिय है. किसी भी हालत में नकली शराब को बेचने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. पूरी कार्रवाई में आबूरोड़ आबकारी सीआई रविंद्र प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा. उनकी तत्परता से बड़ी कार्रवाई संभव हुई.


(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)