Rajasthan News: सिरोही शहर के आबादी क्षेत्र और गोयली रोड स्थित एचपी गैस गोदाम को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग पिछले तीन वर्षों से लगातार उठ रही हैं. मांग के चलते जिम्मेदारों की मौन धारण कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकती हैं.


सिटी से गुजरने वाले गोयली रोड पर स्थित एचपी गैस का एक बड़ा गौदाम हैं. जहां पर गैस की टंकियों का हमेशा बड़ा स्टॉक रहता हैं, और वहां से रोजाना कई ट्रको से करीबन पूरे सिरोही क्षेत्र में सप्लाई दी जाती हैं. साथ ही जिले में घरेलू व व्यावसायिक गैस की सप्लाई भी इसी गोदाम से होती हैं.


रावल ब्राह्मण समाज छात्रावास के सचिव और एडवोकेट मुकेश रावल ने 27 दिसम्बर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिरोही को ज्ञापन देकर बताया कि जिस समय इस गोदाम की स्थापना हुई थी तब यह आबादी क्षेत्र से काफी दूर था. लेकिन समय के साथ आबादी बढ़ने से गैस गोदाम आबादी क्षेत्र की परिधि में आ गया हैं, जिससे हर दम हादसा होने की प्रबल संभावना है. 


गैस गोदाम के पास संचालित है छात्रावास 
दिये गये ज्ञापन में बताया की गैस गोदाम के आस पास रावल ब्राह्मण समाज, सुथार समाज, मेघवाल समाज व गर्ग समाज सहित अन्य समाजों के छात्रावास हैं, जहां हर समाज के हजारों बच्चे रहकर उच्च शिक्षा के लिए अध्ययनरत करते हैं. इसी के साथ ही गैस गोदाम के मुख्य द्वार से करीब सौ फीट दूरी पर हवाई पट्टी भी हैं एवं गोदाम के पीछे पशु चिकित्सालय भी स्थित हैं. ज्ञात रहें कि वर्तमान समय में यह गैस गोदाम आबादी कॉलोनियों के मुख्य केंद्र में हैं. 


लोगों में बना भय का माहौल, जिम्मेदार मौन 
शहर की आबादी एवं समाज के छात्रावासों के पास स्थित गैस गोदाम को अन्यत्र शिफ्ट करने की लगातार मांग की जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार एवं प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण आमजन में भय का माहौल बना हुआ हैं. छात्रावास में रहने वाले बच्चों ने बताया कि हाल ही में जयपुर के भांकरोटा में एलपीजी गैस के अग्निकांड में लोग जिंदा जले थे. लेकिन प्रशासन द्वारा इस गैस गोदाम की ओर कोई ध्यान नहीं देने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती हैं. जिसके चलते हमेशा डर बना रहता हैं.


क्या कहते हैं एडीएम
सिरोही एडीएम दिनेश राय सापेला नें बताया कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है. जिसपर नियमानुसार जांच पड़ताल करके उचित कार्रवाई करेंगे.


सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट. 


ये भी पढ़ें: कभी धूप तो कभी छांव..., सिरोही के लिए क्यों खास रहा साल 2024, जानें?