Rajsthan Crime News: राजस्थान के सिरोही जिले में देर रात युवक ने अधेड़ पर चाकू से हमला कर दिया. हमलावर गुजरात के पोसिना का रहने वाला बताया गया है. घटना रोहिड़ा के साईं धाम कॉलोनी की है. आरोपी की पहचान लक्ष्मण पुत्र जोमनाराम के रूप में हुई है. चाकू के हमले में अधेड़ तेजाराम घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस 108 एंबुलेंस की मदद से घायल तेजाराम को स्वरूपगंज राजकीय अस्पताल पहुंचाया.


अधेड़ स्वरूपगंज कस्बे के इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है. घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बना लिया. हमलावर को बंधक बनाने की सूचना पुलिस को मिली. स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.


पुलिस युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई. मामला दूसरे थाना का होने से युवक को रोहिड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि चाकूबाजी की घटना से ग्रामीण नाराज थे.


अधेड़ को चाकू मारकर किया घायल 


उन्होंने हमलावर को बंधक बना लिया. बंधक बनाये जाने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस युवक को थाने ले आयी. पुलिस ने हमलावर की मंशा जानने का प्रयास किया. हमला करने का उद्देश्य अभी तक समझ नहीं आया है. युवक को रोहिड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. रोहिड़ा पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इलाके में शांति बरकरार है.


डॉक्टर घायल शख्स के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे हैं. चाकू लगने के बाद तेजाराम जमीन पर गिर गया था. वारदात की वजह का पता नहीं चल सका है. सिरोही में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अब अधेड़ को भी निशाना बनाने से नहं चूक रहे हैं. हमलावर से पूछताछ के बाद चाकू मारने की वजह का पता चल सकेगा. 


रिपोर्ट- तुषार पुरोहित


ये भी पढ़ें-


उदयपुर में इनकम टैक्स का छापा, ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकाने से मिले 50 किलो सोना और 5 करोड़ कैश