(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिरोही जिले में दर्दनाक हादसा, अपनी शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक समेत दो की मौत
Sirohi News: सिरोही जिले में दुर्घटना में दो युवक परेश और भावेश की मौत हो गई. एक युवक अपनी शादी का कार्ड बांट कर लौट रहा था. ट्रेलर ने मंडार के पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
Rajasthan News: बीती रात को सिरोही जिले के मंडार थाना क्षेत्र में कांडला सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात को हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. युवकों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. गांव के कई घरो में चूल्हे तक नहीं जले.
सड़क दुर्घटना में मृतकों में शामिल एक युवक रिश्तेदारों को खुद की शादी का कार्ड देकर घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेलर ने मंडार स्थित पेट्रोल पम्प के पास बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें उनकी मौत हों गई. उसमे से एक युवकी की करीब सप्ताह भर बाद शादी थी.
चिकित्सकों ने दोनों को कर दिया मृत घोषित
दुर्घटना की सूचना पर हेड पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मंडार के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना क्षेत्र में फैलने ही हॉस्पिटल में समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
इनकी हुई मौत
सिरोही पुलिस ने बताया कि हादसे में परेश कुमार उम्र (20) पुत्र सहदेव कोली और भावेश कुमार (22) पुत्र करसन कोली निवासी राजकोट पाथावाड़ा (गुजरात) की मौत हो गई. आज परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया है.
घर में खुशियां आने से पहले भी बिखर गया परिवार
जिस परिवार में करीब एक हफ्ते के बाद शादी हो तो आप सहज अनुमान लगा सकते हैं कि परिवार में कितनी खुशियां होती है. लेकिन यह खुशियां तब दर्द में बदल गई जब एक नौजवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सारी खुशियां शोक में बदल गई परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मानो मातम छा गया है.
सिरोही से तुषार पुरोहित रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत का बड़ा ऐलान, 'अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो...'