'जान-माल की सुरक्षा को हल्के में न लें,' सांसद लुम्बाराम चौधरी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
Sirohi News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण में भी पूरा ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे हर डेढ़-दो साल में सड़क तोड़कर वापस मरम्मत करना पड़ता है.
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा प्रबंधन को हल्के में लेने पर अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. आंकड़ों में उलझाते अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ पहुंचे सांसद ने फटकार लगाई.
सांसद ने कहा कि हादसों की रोकथाम एवं जान-माल की सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता से कार्य किया जाएं. फोरलेन पर अनधिकृत रूप से बने कट भी तत्काल बंद होने चाहिए, ताकि आए दिन हो रहे हादसों पर अंकुश लग सके.
सांसद ने ब्यावर-पिंडवाड़ा एवं आबूरोड-उदयपुर मार्ग पर गड्ढे दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए. जनापुर चौराहे पर पुलिया बनाने का कार्य जल्द से जल्द शुरू किए जाने के निर्देश दिए. इस दौरान एनएच के अधिकारी से जानकारी चाही गई पर वे नदारद थे. इस पर सांसद ने उन्हें नोटिस थमाने के निर्देश दिए. सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को लेकर गलत जानकारी सामने आई तो सांसद ने लताड़ लगाई. कहा कि तैयारी के साथ बैठक में आना चाहिए. जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल बेनीवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
फोरलेन बनाने में खामी, इसलिए बार-बार करनी पड़ रही मरम्मत
सांसद ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण में भी पूरा ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे हर डेढ़-दो साल में सड़क तोड़कर वापस मरम्मत करना पड़ता है. कई जगह यही स्थिति बनी हुई है. इससे हादसे बढ़ रहे हैं और स्थानीय स्तर पर गिट्टी, कंक्रीट आदि खनिज का दोहन हो रहा है. यह स्थिति सही नहीं है इसमें सुधार किया जाएं.
फोरलेन पर जरूरत के लिहाज से बनाने होंगे सर्विस रोड
सांसद ने परिवहन अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बगैर ट्रायल लाइसेंस जारी नहीं किए जाएं. कहा कि बगैर ट्रायल लाइसेंस जारी होंगे तो हादसों पर अंकुश किस तरह लगेगा. सांसद ने विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों की भी जानकारी मांगी.
सांसद ने ब्लैक स्पॉट सर्वे, जागरूकता अभियान, फोरलेन पर जरूरत के लिहाज से सर्विस रोड बनाने समेत एक-एक बिंदू पर अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि परिवहन एवं पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से एक जनवरी से 15 जनवरी तक हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएं. हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए स्कूल, कॉलेजों में विशेष कार्यशाला आयोजन की बात कही. राजकीय विधि महाविद्यालय के लिए सुगम मार्ग बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए.
( सिरोही से गणपत सिंह मांडोली की रिपोर्ट )
इसे भी पढ़ें: ट्रेन के पहियों के नीचे छुप कर 250km तक किया सफर, जबलपुर से सामने आया चौंकाने वाला Video