Rajasthan News: दीपावली के त्यौहार से पहले सिरोही पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के आदेश पर लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रोहिड़ा थाना पुलिस ने आदिवासी इलाकों अलग-अलग गांवों में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने 75 लीटर हथकड़ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 20 हजार लीटर वाश नष्ट किया है.
शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी
रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि दीपावली के त्यौहार को लेकर आदिवासी क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वाली भट्ठियों को नष्ट करने के साथ ही गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं. इन्हीं आदेशों के चलते क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. क्योंकि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दीपावली पर्व के निकट भारी मात्रा में हथकड़ कच्ची शराब बनाई जाती है, जिसके सेवन से कई दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं.
ऐसे में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस ने देवीलाल (42) पुत्र लालाराम गमेती को 75 लीटर हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही रोहिड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग आदिवासी क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 20 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया है.
3 हजार लीटर शराब नष्ट
वही आबूरोड रीको पुलिस ने अवैध हथकड शराब पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी. सियावा, मालियावास व सुलियाफली के जंगलों में हथकड़ शराब बनाने की भट्टियों मिली. जहां से करीब 3 हजार लीटर हथकड़ शराब नष्ट की गई. दो अन्य जगहों पर कार्रवाई के दौरान 20 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई. जिसको लेकर मावल निवासी जामतसिंह राजपूत और सियावा सुलियाफली के हीरा गरासिया को गिरफ्तार किया गया है.
वही आबूरोड सदर पुलिस ने भक्योरजी में अवैध हथकड शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से 6000 लीटर वॉश और अन्य उपकरणों को नष्ट किया. इसके अलावा अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. कई शराब माफिया भूमिगत हो गए हैं.
सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: राजस्थान: दिवाली पर पटाखे जलाने के नियम जारी, केवल 2 घंटे कर सकेंगे आतिशबाजी, 10 बजे के बाद अनुमति नहीं