Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस नें धर दबोच लिया है. दुष्कर्म कि घटना के बाद से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हों गया था. पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के लगातार प्रयास किये जा किये गये. लेकिन आरोपी शातिर होने से उसका पता नहीं चल रहा था.
अब उसे पुणे से हिरासत में लिया है. राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना पुलिस ने तीन महीने से फरार दुष्कर्म के आरोपी को महाराष्ट्र राज्य के पुणे से गिरफ्तार किया है. सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार नें बताया कि आरोपी पुलिस के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है आरोपी किस प्रकार का शातिर है.
क्या कहते हैं सिरोही पुलिस अधीक्षक
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश में स्वरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई की थी. टीम ने तकनीकी सोर्स से महत्वपूर्ण सूचना संकलित करके और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मोनाराम गरासिया निवासी वरली, पुलिस थाना पिंडवाड़ा, जिला सिरोही को पुणे से गिरफ्तार किया. एसपी अनिल कुमार नें बताया कि पीड़ित महिला ने 17 सितंबर 2024 को स्वरूपगंज थाने में एक प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 5 अगस्त 2024 को दोपहर एक बजे वह रोहिडा रोड, सरूपगंज के पास बस का इंतजार कर रही थी.
इसी दौरान आरोपी और एक अन्य व्यक्ति दुपहिया वाहन मोटर साइकिल पर आए. उन्होंने पीड़िता को खारा गांव छोड़ने कि बात कही. ज़ब इसका विरोध किया तब आरोपी उसे जबरजस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर उठा करके ले गया. वहां उसने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया और उसे दो दिनों तक बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म करते रहें. दरअसल यह आरोप पीड़ित महिला के है.
स्वरूपगंज पुलिस कि गंभीरता से आरोपी चढ़ा हत्थे
दुष्कर्म कि वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार हों गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नें जांच महिला थाना सिरोही के हवाले की गई. महिला थाना थानाधिकारी सजना बेनीवाल नें त्वरित जांच शुरू करते हुए. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने लगातार प्रयास किए और आखिर उसे पकड़ने में कामयाबी मिल गई.
आरोपी को महाराष्ट्र राज्य के पुणे से धर दबोचा
दुष्कर्म का आरोपी वारदात के बाद से मौके से फरार हों गया था और महाराष्ट्र राज्य के पुणे में छिपकर निवास कर रहा था. अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की इस्तीफे की मांग