Rajasthan Crime News: सिरोही में अवैध देह व्यापार की गतिविधियां धड़ल्ले से चल रही हैं. पुलिस ने पुराने राजमार्ग पर संचालित एक स्पा सेंटर से दबिश देकर दो युवतियों और एक युवक को धर दबोचा है. 27 दिसंबर को मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. बता दें कि स्पा सेंटर गली-गली में खुल चुके हैं. संचालकों को नियमों की परवाह नहीं है. अनैतिक कृत्य प्रशासन से छिपा भी नहीं है. शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि पुराने राजमार्ग पर स्थित अरावली होटल के एक कमरे में दबिश दी गई.
कमरे से दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई. होटल के बाहर से लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस को होटल के बाहर संदिग्ध युवक दिखाई दिया. पूछताछ में नाम सिराज खान निवासी पाली बताया. जांच पड़ताल के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पुलिस ने होटल के अंदर जाकर देखा. होटल के कमरे में दो युवतियां बैठीं मिलीं. उन्होंने भी पूछताछ पर पुलिस की टीम को संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पनप रहा धंधा
पुलिस ने तीनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ कर अवैध धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि सिरोही जिला देवनगरी कहलाता है. जिले में अवैध देह व्यापार धड़ल्ले से पनप रहा है. पुलिस की कभी कभार होने वाली कार्रवाई से स्पा संचालकों और अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त गिरोह को फर्क नहीं पड़ रहा है. खुलेआम कानून को चुनौती दी जा रही है. एक बार फिर होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया.
रिपोर्ट- तुषार पुरोहित
झोपड़े वाला स्कूलः माउंट आबू की बर्फीली हवाओं में ठिठुरते बच्चे, जंगली जानवरों का भी खौफ