(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नाकाबंदी तोड़कर भागे माफिया, पुलिस ने 10 किलोमीटर तक किया पीछा और फिर...
Sirohi News: राजस्थान की सिरोही पुलिस ने एक तेज रफ्तार कार का पीछा कर 100 किलो डोडा पोस्त जब्त किया. कार ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर भाग गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान की सिरोही पुलिस का माफियाओं और तस्करों पर एक्शन जारी है. इस बीच सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी प्रभारी ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक कार का फिल्मी स्टाईल में पीछा कर 100 किलो डोडा पोस्त जब्त किया. पुलिस को पीछे देख कार ड्राइवर कार को छोड़कर फरार हो गया. अब पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है.
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर इन दिनों पुलिस सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है.
पुलिस अधीक्षक की माफियाओं पर कार्रवाई
सिरोही एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मोरस पुलिस चौकी प्रभारी पन्नालाल ने टीम सहित उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में मोरस चौकी के पास शनिवार (26 अक्टूबर) शाम को नाकाबंदी की.
इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर भागा. जिसके बाद पुलिस ने उसका 10 किलोमीटर पीछा किया. उसके बाद डोडा पोस्त तस्कर जंगल में कार छोड़कर फरार हो गए.
राजस्थान: 25 हजार रुपये की इनामी किरण जाट गिरफ्तार, रीट पेपर लीक मामले में थी फरार
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट और डिक्की में अलग-अलग बोरी में छिपाकर रखा 100 किलो डोडा पोस्त मिला. पुलिस ने मौके पर ही कार जब्त की और घटनास्थल से फरार तस्कर और कार के नंबर और चेसिस नंबर की मदद से उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है.
फरार तस्कर की तलाश जारी
पुलिस द्वारा फरार तस्कर की जगह जगह दबिश देकर तलाश की जा रही है. पिंडवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट.