Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रशासनिक अधिकारी लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इस अभियान की थीम 'परवाह' है, लेकिन साहब खुद नियमों की परवाह नहीं कर रहे है. जिला कलेक्टर से लेकर परिवहन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से लेकर थानेदारों की गाड़ियां बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) के चलाए जा रहे हैं. यहां तक कि कई गाड़ियां तो जब आवंटित हुए थे उसी साल में पीयूसी बन कर आया था, उसके बाद किसी ने भी पीयूसी नहीं बनवाई.


एबीपी न्यूज की टीम ने सरकारी गाड़ियों की जांच की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, जिला परिवहन अधिकारी रजनीश विद्यार्थी, एडीएम दिनेशराय सापेला, सिरोही उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के सरकारी वाहनों की पीयूसी एक्सपायर हो चुके हैं.


कलेक्टर-एसपी की गाड़ी की PUC एक्सपायर
सिरोही जिले में कई सरकारी वाहनों की पीयूसी खत्म हो चुकी है, यहां तक कि जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और खुद जिला परिवहन अधिकारी के वाहनों की पीयूसी भी एक्सपायर हो चुकी है. इन गाड़ियों की पीयूसी क्यों नहीं करवाई जा रही यह कहना मुश्किल है. सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले परिवहन विभाग के मुखिया ही नियमों से अनभिज्ञ हैं. इनका वाहन भी बिना पीयूसी के ही चल रहा है. 


खुद के वाहनों की पड़ताल ही नहीं कर रहे
बता दें सड़क हादसों में कमी लाने के लिए और यातायात नियमों की पालना को लेकर जागरूकता जगाई जा रही है. सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलेभर में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. जिला प्रशासन कहीं गुलाब का फूल देकर मीठी मनुहार कर रहा है, तो कहीं यातायात नियमों की अवहेलना पर चालान काटा जा रहा है, लेकिन खुद के वाहनों की जांच कोई नहीं कर रहा है.


क्या है अधिकारियों के सरकारी गाड़ी की स्थिति?



  • जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की गाड़ी संख्या RJ24UA2355 की पीयूसी लंबे समय से बनी ही नहीं है. जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर 2019 को गाड़ी खरीदी गई थी, लेकिन प्रदूषण प्रमाण पत्र कभी बनवाया ही नहीं गया.

  • पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल की गाड़ी संख्या RJ24UA2757 की पीयूसी 16 मई 2022 को करवाई गई थी, जो 15 मई 2023 को एक्सपायर हो चुकी है.

  • जिला परिवहन अधिकारी रजनीश विद्यार्थी की गाड़ी संख्या RJ22UA8619 की पीयूसी 4 सितंबर 2023 बनवाई गई थी, जो 3 सितंबर 2024 को एक्सपायर हो चुकी है.

  • परिवहन विभाग में ही चल रहा एक दूसरा वाहन भी कुछ इसी हालत में है. गाड़ी संख्या RJ22UA8618 का पीयूसी 3 सितंबर 2024 तक ही था. इसके बाद पीयूसी नहीं बना.

  • सिरोही के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) दिनेशराय सापेला की सरकारी गाड़ी RJ24UA3036 कr भी पीयूसी एक्सपायर हो चुकी है.

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी के गाड़ी संख्या RJ24UA2096 की पीयूसी एक्सपायर हो चुकी है.

  • जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन की सरकारी बोलेरो गाड़ी संख्या RJ24UA0621 की पीयूसी एक्सपायर हो चुकी है.

  • डीएसपी मुकेश चौधरी की सरकारी बोलेरो गाड़ी संख्या RJ24UA2410 की पीयूसी एक्सपायर हो चुकी है. 


(सिरोही से गणपत सिंह मंडोली की रिपोर्ट)



ये भी पढ़ें: राजस्थान में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, धूप के लिए तरसे लोग, विजिबिलिटी ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक