Rajasthan Crime News: सिरोही पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सदर पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में 6 लाख रुपये से ज्यादा का डोडा पोस्त जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि तस्कर कार को मौके पर छोड़कर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने कार और डोडा पोस्त जब्त कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. सदर पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई को अंजाम दिया.


शनिवार को 8 कट्टों में भरकर डोडा पोस्त कार के जरिये ले जाया जा रहा था. पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना पर थानाधिकारी हंसाराम सीरवी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस और डीएसटी की टीम ने राजपुरा सीमा के समीप नाकेबंदी की. नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध कार आती दिखाई दी.


रोक कर तलाशी लेने पर कार से 8 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. तस्कर मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने डोडा पोस्त और कार को जब्त कर लिया. फिलहाल एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


कार से लाखों का डोडा पोस्त जब्त


बता दें कि सिरोही पुलिस तस्करों और माफिया पर शिकंजा कसने के लिए गंभीर है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं. थानाधिकारी हंसाराम सीरवी ने बताया कि एसपी के निर्देशन में नाकेबंदी की गई थी. राजपुरा सीमा के पास गुजर रही कार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया. मौके पर कार को छोड़कर तस्कर फरार हो गये. कार की तलाशी लेने पर 8 कट्टों में भरा हुआ डोडा पोस्त बरामद किया. मादक पदार्थ की कीमत छह लाख रुपये बताई गई है. एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ कहां ले जाया जा रहा था. 


रिपोर्ट-: तुषार पुरोहित