(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: सिरोही पुलिस ने दो अफीम तस्करों को दबोचा, कब्जे से तीन किलो से ज्यादा अफीम का दूध बरामद
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिलें में मोरस पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक कार से 3 किलो से ज्यादा का अफीम का दूध जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर एनडीपीएस एक्ट भी लगाया है.
Rajasthan Latest News: राजस्थान के उदयपुर-पालनपुर (NH-27) राष्ट्रीय राजमार्ग के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी के पास सिरोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से अवैध रूप से ले जा रहे अफीम दूध परिवहन को कब्जे में लिया है. पुलिस ने कब्जे में कार से बरामद हुई तीन किलो 450 ग्राम अफीम के दूध को जब्त किया है. इसके साथ ही मामले से जुड़े दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया
अवैध माफियाओं और तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के दिशा-निर्देश पर सिरोही पुलिस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मोरस पुलिस चौकी के सामने पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उदयपुर की ओर से आ रही कार को रुकने का इशारा किया. पुलिस के इशारे पर गाड़ी नहीं रोकने पर पुलिस ने चारों तरफ से घेरा बना लिया.
इसके बाद जैसे ही कार पास में आई पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर लिया और कार की तलाशी ली. पुलिस को कार की तलाशी में अलग-अलग बैगों में छुपाकर रखे हुए करीब तीन किलो 450 ग्राम अफीम का दूध मिला. पुलिस ने अपने इस अभियान में अफीम का दूध जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है.
दो आरोपियों गिरफ्तार
पुलिस ने जिन कार सवार दो युवको को गिरफ्तार किया है, उसमें नीमच मध्य प्रदेश का निवासी अखिलेश और राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला मनोहर सिंह शामिल हैं. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के साथ जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी ने क्या कहा?
पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी ने कहा कि दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से अफीम लेकर आ रहे थे, जिन्हें सिरोही सीमा के पास मोरस पुलिस ने कार चेकिंग के दौरान अफीम का दूध छुपाकार ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों ही आरोपियों से गंभीरता के साथ पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले से जुड़े अभी कई खुलासे हो सकते हैं.
(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट की बुलंद उड़ान, अक्टूबर में बढ़ा 21 फीसदी ट्रैफिक, 17 नवंबर को टूटा रिकॉर्ड