Rajasthan Latest News: राजस्थान में सिरोही पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. एक कार जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी करते दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. पूरी कार्रवाई गुरुवार देर शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) के मावल पुलिस चौकी पर हुई है. यह कार चालक दिल्ली से आ रहे थे और गुजरात के तरफ जा रहे थे.

पुलिस ने कार जब्त करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि एक कार से रुपयों की हेराफेरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने कार की सीट के नीचे से 7 करोड़ 2 लाख 99 हजार रुपये जब्त किए हैं. पुलिस को बैंक से नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी.


सूचना के मुताबिक यह रकम दिल्ली से गुजरात ले जाई जा रही थी और हवाला की रकम होने का अनुमान है. लेकिन, राजस्थान के अंतिम पुलिस थाने की चौकी पर हवाला कारोबारियों के हौसले पस्त हो गए और पुलिस के शिकंजे में आ गए. आबूरोड़ के गुजरात बॉर्डर के पास मावल चौकी पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.


पूछताछ में नहीं मिला संतोषजनक जवाब
जब गाड़ी को रुकवाकर चेक किया गया तो इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस भी एकदम दंग रह गई. कार चालक से पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब उनकी ओर से नहीं दिया गया. फिर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है.


पुलिस ने मेहसाणा जिले के रहने वाले संजय रावल और दाउद सिंधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.


(तुशार पुरोहित की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर में संजय सर्किल का बदलेगा नाम, मेयर ने किया ऐलान, बताया अपना एजेंडा