Sirohi Crime News: राजस्थान के सिरोही के आबू रोड क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकान में नकली शराब बेचते तीन लोगों को आबाकारी टीम नें धर दबोचा है. आबकारी महकमे को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विकास कुमार सहायक आबकारी अधिकारी राजसमंद के नेतृत्व में रविंद्र प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक आबू रोड की ओर से कंपोजिट मदिरा दुकान डेरना का निरीक्षण किया गया.


इस दौरान दुकान और स्वीकृत गोदाम से आरएमएल व्हाइट लेस वोडका और काउंटी क्लब के 8 कार्टून नकली शराब से भरे बरामद हुए. इसके अलावा 35 कार्टून बियर के कैन बरामद हुए. दुकान पर मौजूद सेल्समैन से पूछताछ करने पर बताया कि दुकान पर नकली शराब दुकान संचालनकर्ता वेद प्रकाश भंवरिया उर्फ नाथूराम और गोविंद सिंह सप्लाई करते हैं.


आरोपियों को किया गया सिरोही आबकारी टीम के हवाले 
शराब दुकान पर हुई कार्रवाई की भनक लगते ही दुकान संचालक देव प्रकाश और गोविंद सिंह फरार हो गये. इसकी सूचना मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी पाली विनोद वैष्णव,  बालकृष्ण शर्मा आबकारी निरीक्षक सुमेरपुर और दौलत सिंह प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल पाली की सहायता से जाड़न टोल प्लाजा के पास से स्कॉर्पियो वाहन संख्या RJ 21 UF 0044 से धर दबोचा. उसके बाद तीनों आरोपियों को  सिरोही आबकारी टीम के हवाले किया, उसके बाद उन्हें आबू रोड लाया गया.


क्या कहते हैं सिरोही आबकारी अधिकारी?
अजय जैन जिला आबकारी अधिकारी सिरोही ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर नकली शराब अजमेर से आबूरोड सप्लाई करना बताया है. इन आरोपियों से अवैध शराब फैक्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है, जिससे और भी खुलासे संभव है. इस कार्यवाही में देव प्रकाश भंवरिया उर्फ नाथुराम पुत्र पांचाराम जाट निवासी जाटों का वास मेड़ता सिटी जिला नागौर, भंवर सिंह पुत्र रतन सिंह रावणा निवासी टीबडी जिला ब्यावर और विक्रम सिंह पुत्र शिव सिंह राजपूत निवासी पीपाड़ जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गया है.


मुख्य सप्लायर गोविंद सिंह पुत्र घीसू सिंह निवासी अजमेर और अनुज्ञाधारी भंवर सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. इस दौरान मौके पर  आशीष शर्मा आबकारी निरीक्षक सिरोही भी साथ मौजूद रहें.


(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Jalore News: जालौर में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, भतीजे ने चाकू से हमला कर काटी बुआ की नाक