Sirohi News: अंडरगारमेंट के टैग से घटना का खुलासा करेगी पुलिस, कुछ दिनों पहले बरामद हुआ था महिला का जला शव
राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए अंडरगारमेंट टैग का सहारा लेने जा रही है. जले शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. 4 अप्रैल को महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ था.
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस के लिए शव पहेली बना हुआ था. पुलिस के लिए घटना को सुलझाना चुनौती से कम नहीं था. महिला के बरामद जले शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. पुलिस को समझ नहीं आ रहा था कि महिला की हत्या हुई है या खुदकुशी की घटना है. घटना की हर एंगल से तफ्तीश की जा रही थी. अब पुलिस वारदात को सुलझाने के लिए अंडरगारमेंट के टैग का सहारा लेगी.
चार अप्रैल को उडवारिया-तेलपीखेड़ा मार्ग पर महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ था. पुलिस के अभी भी सवाल बना हुआ है कि हत्यारा कौन था और महिला कहां की थी. शव जलाकर सबूत मिटाने के प्रयास में कौन कौन लोग शामिल थे. घटना आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
वारदात की जानकारी देनेवाले की पहचान रहेगी गुप्त-एसपी
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने वारदात की जानकारी देनेवाले का नाम और पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिलाया है. एसपी ने कहा है कि घटना के बारे में अगर कोई स्थानीय पुलिस को कुछ नहीं बताना चाहता तो सीधे जानकारी दे सकता है ताकि अपराधी सलाखों के पीछे लाया जा सके. मामले को सुलझाने के लिए टीम में कई लोगों को शामिल किया गया है. मौके से मिले सबूतों और कपड़ों के टैग से आगे जांच की जा रही है. क्षेत्र के सीसीटीवी रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. प्राथमिक तौर पर अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. क्षेत्र के लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है.
Karauli Violence: बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप, पार्टी ने किया पलटवार
महिला के जले शव में अंडरगारमेंट का टैग बनेगा मददगार?
सवाल उठ रहे हैं कि क्रूरता से कैसे कोई घटना को अंजाम दे सकता है. चर्चा है कि महिला का शरीर जलाने के लिए खास तरह का केमिकल इस्तेमाल किया गया है. मौके पर लग्जरी गाड़ी के टायरों का निशान है. शरीर जलने से कपड़े भी जल गए, लेकिन घटनास्थल पर ब्रांडेड अंडरगारमेंट का एक टैग मिला है. इसी टैग के सहारे पुलिस सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है ताकि महिला की शिनाख्त हो सके और हत्यारों को पकड़ा जा सके. घटनास्थल आम रास्ता है. वारदात को अंजाम अलसुबह दिया गया है. हालांकि लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को सुबह देरी से मिली थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका गर्भवती थी. माना जा रहा है कि अवैध संबंध छिपाने के लिए आरोपी ने हथकंडा अपनाया होगा. हालांकि पुलिस ने मामले की पुष्टि नहीं की है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा.