सिरोही में राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, दोनों ड्राइवर की हालत गंभीर
Sirohi Accident: सिरोही में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा ट्रक के पीछे जाकर भीड़ जाने से हुआ. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिरोही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Rajasthan Accident: राजस्थान के सिरोही में राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी ट्रेवेल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिण्डवाड़ा से अजमेर ब्यावर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के राजपुरा के निकट एक निजी ट्रेवल्स की बस ट्रक के पीछे जाकर भीड़ गई. गनीमत यह रही कि दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया. हादसा सिरोही सदर थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव के पास हुआ.
दुर्घटना में दो लोग घायल
12 दिसम्बर को घटित इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस के सहयोग से सिरोही जिला अस्पताल पहुंचाया गया.दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया, हादसे कि जांच में पुलिस जुट गई है.
क्या कहते हैं थानाधिकारी ?
सड़क हादसे कि जानकारी देते हुए सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम सीरवी ने बताया कि ट्रक व निजी बस के दोनों ड्राइवर घायल हुए हैं. वहीं बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी और बताया कि हादसा सुबह हुआ था फिलहाल दोनों घायल ड्राइवर का इलाज सिरोही जिला अस्पताल में जारी है.
गुजरात से जयपुर जा रही थी बस
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त निजी ट्रावेल्स बस गुजरात से सवारियां भरकर जयपुर जा रही थी. इस दौरान सिरोही जिले के राजापुरा के निकट दुर्घनाग्रस्त हुई. आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रक ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगानें के कारण बस पीछे से भीड़ गई और हादसा हो गया. दुर्घटना में दोनों ही वाहन सड़क मार्ग से नीचे उतर गये.यात्रियों को अन्य बस से आगे के लिए रवाना कर दिया फिलहाल पुलिस पूरे हादसे कि जांच कर रहीं है.सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं.
(सिरोही से तुषार पुरोहित कि रिपोर्ट)