Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक तेज गति के ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति और उनकी बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना-प्रभारी राजीव भादू ने बताया कि किवरली के पास एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद लौटते समय एक तेज गति के ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल पर गणपत (45), उनकी पत्नी दुलारी (35) और बेटी सुमन (12) सवार थे.
उन्होंने बताया कि तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया. ट्रेलर को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है.
फोरलेन पर हुआ हादसा
जानकारी के लिए बता दें, हादसा आबूरोड सदर पुलिस थानांतर्गत फोरलेन पर किवरली के पास रविवार की देर शाम को हुआ. सूचना मिलने पर सदर थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया. जरूरी कार्रवाई के बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.
फरार ट्रेलर चालक को ढूंढने की कोशिश में पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्सीडेंट के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर फरार हो गया था. अब उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मृतकों के परिवार को जानकारी दे दी गई है. पुलिस की कई टीमें चालक की तलाश और बाकी की कार्रवाई में जुटी हुई हैं और जल्द उचित एक्शन लिए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान से इन पांच नेताओं को क्यों मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जानें इसके पीछे का सियासी समीकरण