Sirohi Car Accident : राजस्थान के सिरोही (Sirohi) जिले में रविवार को एक कार के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान कार में सवार दो अन्य लोग जख्मी हो गए. पुलिस (Police) ने दोनों ज​ख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 


एनएच पर हुई घटना
सिरोही के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाडोली के पास ब्यावर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर की है. पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांच लोग जयपुर की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि तीन कार सवार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये.


मरने वाले तीनों चुरू ​जिले के
पुलिस अधिकारियों ले बताया कि हादसे में मरने वालों की प्रताप सिंह, करणी सिंह और शिवशंकर के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि तीनों तीनों चूरू जिले के रहने वाले थे. उनके परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है.


खेत में जाकर पलट गई कार
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा पिंडवारा थाना क्षेत्र में झांकर गांव में नेशनल हाइवे पर हुआ. पुलिस के अनुसार, अनियंत्रित कार पलटते हुए एनएच किनारे के एक खेत में जाकर पलट गई. इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.


स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना


पुलिस ने बताया कि जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पिंडवारा अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, जख्मी दोनों युवक आपस में दोस्त हैं. दोनों के नाम भी विक्रम सिंह ही हैं. वे मूल रूप से चुरू जिले के ही सरदार शहर के रहने वाले हैं.


 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: जयपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तिरंगा यात्रा, चुनाव से पहले कई दलों को झटका देने की तैयारी