Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही के आबू रोड में देह व्यापार का अवैध धंधा एक बार फिर पनपने लगा है. शहर में जगह-जगह स्पा सेंटर खुल गये हैं. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी की सख्ती के बाद स्पा संचालक भूमिगत हो गये थे. अब पुलिस की ढिलाई से नियमों को ताक पर रखकर स्पा सेंटर चलाये जा रहे हैं. सिरोही पुलिस कप्तान अनिल कुमार बेनीवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद कड़ा एक्शन लिया जायेगा. एसपी बेनीवाल अवैध स्पा सेंटर पर शिकंजा कसने को तत्पर हैं.
लोगों का कहना है कि स्पा सेंटर युवाओं के नैतिक पतन का कारण बन रहे हैं. सरकार ने स्पा संचालित करने के लिए सख्त नियम और गाइडलाइन जारी की है. वास्तवकिता है कि नियम का पालन नहीं होता है. स्पा संचालकों ने युवाओं को लुभाने की तरकीब निकाल ली है. एक महीने या 15 दिन स्पा सेंटर में मसाज के लिए रखी गयी लड़कियों को बदल दिया जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि लड़कियों का क्या पुलिस से वेरिफिकेशन होता है. लड़कियों का डिटेल्स नहीं होने से पुलिस को एक्शन लेने में दुश्वारी आती है.
पुलिस की ढिलाई से पनप रहे अवैध स्पा सेंटर?
मानपुर में बनास नदी पुलिया के पास चार महीने पहले लड़की की संदिग्ध मौत हो चुकी है. लड़की स्पा सेंटर में काम कर रही थी. शरीर पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई गयी थी. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मौके से फरार हो चुका था. लोगों की मांग है कि अवैध स्पा सेंटर पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक को गंभीरता दिखानी होगी. नियम विरुद्ध संचालन पर पुलिस को सख्त एक्शन लेने की जरूरत है. फिलहाल पुलिस की ढिलाई से स्पा संचालकों का मनोबल ऊंचा है. स्पा संचालक नियमों को ताक पर रखकर सेंटर चला रहे हैं.
(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-