सिरोही: तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसाकर नाबालिग से की शादी और करता रहा रेप, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार
Sirohi News: राजस्थान में तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर नाबालिग से शादी और दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया. मामला सामने आने के बाद पॉस्को एक्ट में केस दर्ज किया जा चुका है.
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में तंत्र-मंत्र का डर दिखा कर एक तांत्रिक ने नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची से शादी रचाने और रेप करने वाले हिस्ट्रीशीटर तांत्रिक को अनादरा पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई कर यह सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से फरार था.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अब उसको दबोच लिया गया है. तांत्रिक पर आरोप है कि उसने नाबालिग को षड्यंत्र पूर्वक प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी की. तांत्रिक के खिलाफ अनादरा थाने में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था. वह पिछले दो माह से फरार था.
POCSO एक्ट में दर्ज हुआ केस
सिरोही एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने सबसे पहले थाना रेडर, जनपद जालौन, यूपी में 8 अक्टूबर 2024 को जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद पीड़ित परिवार अनादरा थाना पहुंचा और 7 नवंबर 2024 को तांत्रिक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था.
नाबालिग पीड़ित के परिजन द्वारा रामलाल उर्फ रामाराम पुत्र मंछाराम वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए अनादरा थाना अधिकारी हिगलाज दान के नेतृत्व में टीम गठित की.
आरोपी आले दर्जे का हिस्ट्रीशीटर
मुखबिर से उसके डीसा के चाणौद में होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सादी वर्दी में रहकर आरोपी की तलाश की. 8 जनवरी की रात गुजरात के डीसा के पास चाणौद से दस्तयाब किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी रामाराम आले दर्जे का बदमाश और थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है.
इसके खिलाफ अपहरण, रेप, हत्या जैसे जघन्य अपराध दर्ज हैं. इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जांच पड़ताल में कई राज खुल सकते हैं.
लंबे समय से था फरार
तांत्रिक रामलाल को पुलिस करीब दो माह से तलाश रही थी. आरोपी बार-बार जगह बदल रहा था. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि वह अपने परिजन के वहां दो से तीन दिन तक अलग-अलग ठिकाने पर रहा था. पुलिस ने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की थी. हालांकि, वह परिजन को बिना बताए, वहां से भी फरार हो गया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर तांत्रिक ने नाबालिग बच्ची को प्रेम जाल में फंसा लिया था, जिसके बाद शादी रचाई. फर्जी तरीके से पंचायत में विवाह स्थल मंदिर और एक कागज पर विवाह पत्रिका नोटरी युक्त पेश कर विवाह पंजीयन आवेदन किया था.
तांत्रिक रामलाल ने नाबालिग के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर 27 जनवरी 2000 जन्म तारीख अंकित कर आवेदन पेश किया, जिसके बाद आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उम्र 16 वर्ष की जगह 24 कराई. इसके बाद शपथ-पत्र के माध्यम से शादी रचाया. जब मामला दर्ज हुआ तो पुलिस जांच में स्कूल पहुंची और स्कूल टीसी में 27 जनवरी 2008 तारीख अंकित मिली है.
पंचायत नाबालिग के ऑरिजनल दस्तावेज मौजूद है. तांत्रिक ने जंगल में जाकर शादी रचाई थी. अब आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में हर पहलू पर गहनता से जांच पड़ताल हों रहीं. ऐसे में कई खुलासे हो सकते हैं.
रिपोर्ट : तुषार पुरोहित सिरोही
ये भी पढ़ें: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा होगी रद्द? भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने CM से पूछा सवाल